Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy 108mp camera oneplus 5g phone in just 16499 rupees for the first time on amazon

पहली बार ₹16499 में 108MP कैमरा वाला OnePlus 5G फोन, चूक ना जाना ये डील

वनप्लस का पावरफुल स्पेसिफिकेशंस और 108MP कैमरा वाला 5G फोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह फोन 16,499 रुपये में खरीदने का बड़ा मौका अमेजन पर दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Wed, 27 March 2024 10:04 AM
share Share
Follow Us on

प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में चाइनीज टेक ब्रैंड OnePlus ने अपनी अलग पहचान बनाई है और इसके डिवाइस खूब पसंद किए जा रहे हैं। कंपनी की Nord-सीरीज के डिवाइसेज अफॉर्डेबल प्राइस पर बेहतरीन फीचर्स और बिल्ड-क्वॉलिटी का फायदा ग्राहकों को देते हैं। अब ग्राहकों को सबसे कम कीमत पर 108MP कैमरा वाला OnePlus Nord CE 3 Lite 5G खरीदने का मौका मिल रहा है।

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर OnePlus Nord CE 3 Lite 5G खास डिस्काउंट के साथ ऑर्डर किया जा सकता है। इस फोन को कंपनी पिछले साल 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लेकर आई थी लेकिन अब फ्लैट डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यह फोन Qualcomm प्रोसेसर और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है।

इन ऑफर्स के चलते मिल रही छूट

Nord CE 3 Lite 5G का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरियंट 19,999 रुपये के बजाय केवल 17,499 रुपये में Amazon पर लिस्टेड है। यही नहीं, अगर ग्राहक HDFC Bank Credit Card से भुगतान करते हैं तो 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह फोन की कीमत 16,499 रुपये रह जाएगी। अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में भी छूट मिल रही है।

ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहें तो 16,500 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। आप बैंक ऑफर या एक्सचेंज डिस्काउंट में से एक का फायदा ही ले सकते हैं। यह फोन दो कलर ऑप्शंस- क्रोमैटिक ग्रे और पेस्टल लाइम में उपलब्ध है।

Nord CE 3 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच डिस्प्ले दिया गया है और Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 16GB (8GB इंस्टॉल्ड + 8GB वर्चु्अल) रैम मिल जाती है। इसके अलावा बैक पैनल पर 108MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 16MP सेल्फी कैमरा वाले फोन को बीते दिनों Android 14 अपडेट मिला है। डुअल स्पीकर्स वाले इस फोन की 5000mAh बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें