नया फोन खरीदते वक्त रखें इन 10 बातों का ध्यान, वरना बाद में होंगे परेशान
नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। फोन के बजट से लेकर फीचर्स तक अगर आप पहले से कुछ चीजों पर गौर करेंगे तो अपने लिए बेस्ट डिवाइस का चुनाव करना आसान होगा।
नया फोन खरीदने जा रहे हैं और तय नहीं कर पा रहे कि किस डिवाइस के लिए जेब ढीली करनी चाहिए तो कुछ बातों पर गौर करें। इन बातों का ध्यान रखते हुए आप ना सिर्फ बेस्ट डिवाइस खरीद पाएंगे, बल्कि बाद में होने वाली किसी तरह की दिक्कत से भी बचे रहेंगे। आइए आपको बताते हैं कि किन 10 बातों का ध्यान रखते हुए आप बेस्ट स्मार्टफोन का चुनाव कर सकते हैं।
बजट
सबसे पहले अपना बजट तय करें। मार्केट में कई तरह के फोन उपलब्ध हैं, जिनकी कीमतें हजारों रुपये से लेकर लाखों रुपये तक हो सकती हैं। अपनी जरूरतों और जेब के अनुसार फोन चुनें।
जरूरतें
साथ ही अपनी जरूरतों पर विचार करें। आप फोन का इस्तेमाल किसके लिए करेंगे? गेमिंग, फोटोग्राफी, सोशल मीडिया, या फिर और किसी काम के लिए? अपनी इन जरूरतों के अनुसार फोन की स्पेसिफिकेशंन चुनें।
ब्रैंड
मार्केट में कई ब्रैंड्स के फोन उपलब्ध हैं। अपनी पसंद और भरोसे के हिसाब से तय करें कि आपको किस ब्रैंड का फोन खरीदना है। इस तरह आप विकल्प सीमित कर पाएंगे।
स्पेसिफिकेशंस
नया फोन खरीदते वक्त आपको जिन बातों पर खासा ध्यान देना चाहिए, वह हैं फोन के स्पेसिपिकेशंस। डिवाइस का प्रोसेसर फोन की स्पीड और परफॉर्मेंस तय करता है। इसके अलावा रैम मल्टीटास्किंग के लिए महत्वपूर्ण है।
फोन का स्टोरेज आपके डाटा, जैसे- फोटो, वीडियो और ऐप्स को स्टोर करने के लिए जरूरी है। कैमरे के स्पेसिफिकेशंस, जैसे कि मेगापिक्सल, अपर्चर और सेंसर साइज, फोटो और वीडियो की क्वॉलिटी तय करते हैं।नबैटरी की क्षमता फोन की बैटरी लाइफ तय करती है। साथ ही डिस्प्ले का साइज़, रेजॉल्यूशन और टाइप (TFT, IPS LCD, AMOLED) भी महत्वपूर्ण है।
रिव्यू
फोन खरीदने से पहले उसके रिव्यू जरूर पढ़ें। इससे आपको फोन के बारे में अच्छी जानकारी मिलेगी। साथ ही तय कर पाएंगे कि बाकी यूजर्स का इस डिवाइस के साथ अनुभव कैसा रहा।
ऑफर
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग ऑफर्स और छूट का फायदा भी आपको मिल सकता है। इन्हें चेक कर लें।
वारंटी
नए फोन की वारंटी अवधि जरूर चेक करें। कई कंपनियां अपने डिवाइसेज पर 2 साल तक की वारंटी या फिर एक्सट्रा वारंटी भी ऑफर कर रही हैं।
टेस्ट
अगर आप नजदीकी फिजिकल स्टोर विजिट कर सकते हैं तो कोई फोन खरीदने से पहले उसे टेस्ट करके देखें। इस तरह आपको हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस मिल जाएगा।
डाटा ट्रांसफर
अपने पुराने फोन से डेटा नए फोन में ट्रांसफर करें। तय करें कि ऐसा करने की प्रक्रिया आसान होगी या नहीं।
अपडेट्स
आखिर में यह भी चेक करें कि आपके नए फोन को कितने वक्त तक अपडेट्स मिलते रहेंगे। अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए एंटी-वायरस और एंटी-थेफ्ट ऐप इंस्टॉल करने ही होंगे। इसके अलावा उसे सिक्योरिटी अपडेट्स मिते रहना भी जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।