Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Best 5G Mobiles under 10000 rupees in November list include iQOO Z9 Lite Infinix Hot 50 Moto G45 more

ये हैं ₹10,000 से कम के बेस्ट 5G धाकड़ स्मार्टफोन; 8GB रैम, 5000mAh बैटरी से लैस

Best 5G Mobiles Under Rs 10,000: नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 5G फोन खरीदना समझदारी का अच्छा ऑप्शन है। हम आपको 10 हजार रुपये से कम के 5 लेटेस्ट 5G फोन्स के बारे में बता रहे हैं। इन फोन्स में फास्ट रैम और दमदार प्रोसेसर है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 03:57 PM
share Share
Follow Us on

Best 5G Mobiles Under Rs 10,000: नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 5G फोन खरीदना समझदारी का अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि 5G नेटवर्क देश में तेज़ी से फेल रहा है। एयरटेल और जियो जैसी बड़ी टेलिकॉम कंपनी लगभग देशभर में यूजर्स को 5G इंटरनेट सुविधा प्रदान कर रही हैं। 5G इंटरनेट की स्पीड 4G के मुकाबले तेज है इसलिए 5G फोन खरीदना ज्यादा बेस्ट ऑप्शन है।

यहां हम आपको 10 हजार रुपये से कम के 5 लेटेस्ट 5G फोन्स के बारे में बता रहे हैं। इन फोन्स में फास्ट रैम और दमदार प्रोसेसर है। इस लिस्ट में मोटोरोला, रेडमी, रियलमी से लेकर कई ब्रांड के स्मार्टफोन शामिल हैं। यहां देखें 10,000 रुपये से कम से बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स की लिस्ट:

  1. Motorola G45 5G

यह एक बेहतरीन फोन है। इनमें आपको 128 जीबी इनबिल्‍ड स्‍टोरेज मिलती है। यह फोन 10 हजार से कम कीमत में मोटोरोला के इस फोन को खरीदना एक अच्छा फैसला है। फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन मात्र 10,999 रुपये की शुरूआती पर उपलब्ध है। इसमें 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.5 इंच की स्क्रीन है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 16MP का सेल्फी कैमरा और 5000mAh की बैटरी शामिल है।

2. iQOO Z9 Lite 5G

यह फोन 10,498 रुपये में अमेजन पर बेचा जा रहा है। iQOO Z9 Lite में 90Hz रिफ्रेश रेट और 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट और माली G57 MC2 GPU पर चलता है। यह 6GB तक LPDDR4x रैम और 128GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज के सपोर्ट के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर चलता है। इसमें 2 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 3 साल के सुरक्षा पैच है। Z9 लाइट 5G में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन में 50MP का प्राइमरी शूटर और पीछे की तरफ 2MP का डेप्थ शूटर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 8MP का शूटर भी है।

ये भी पढ़ें:BSNL का धमाका! इन यूजर्स को FREE में दे रहा 500 लाइव चैनल और OTT का मजा

3. Infinix Hot 50 5G

Infinix Hot 50 5G में 6.7-इंच HD+ LCD डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर है। यह 8GB तक LPDDR4x रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। फोन 48MP Sony IMX582 प्राइमरी सेंसर और डुअल LED फ्लैश के साथ एक डेप्थ सेंसर के साथ आता है। सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी है। फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर 9999 रुपये में बेचा जा रहा है।

4. Realme C63 5G

Realme C63 में 6.67-इंच HD+ स्क्रीन है जिसमें 120Hz तक की डायनामिक रिफ्रेश रेट है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 6nm प्रोसेसर है। Realme C63 8GB तक LPDDR4x रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। Realme C63 10W क्विक चार्ज को सपोर्ट करने वाली 5000mAh बैटरी है। रियलमी का यह फोन 7,895 रुपये में अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

5. Redmi 13C 5G

Redmi 13C में 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले है, साथ में 90Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स पीक ब्राइटनेस है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट के साथ जोड़ा गया है। बजट स्मार्टफोन 8GB तक रैम के साथ-साथ 8GB वर्चुअल रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के सपोर्ट के साथ आता है। Redmi 13C में 50MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस और दूसरा 2MP लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्मार्टफोन 5MP के फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

ये भी पढ़ें:Nothing के इस फोन का जमकर चला जादू, 3 मिनट में हुआ Out of Stock, तोड़ा रिकॉर्ड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें