Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news for BSNL users Launched Fiber Based Intranet TV Service get FREE 500 Live Channels and OTT Apps

BSNL का धमाका! इन यूजर्स को FREE में दे रहा 500 लाइव चैनल और OTT का मजा

बीएसएनएल नई IFTV सर्विस के जरिये यूजर्स को 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनलों को देखने का मजा दे रहा है। यह सेवा फिलहाल केवल एंड्रॉयड टीवी पर ही काम करेगी। वो भी सिर्फ उन टीवी पर जो एंड्रॉयड 10 या उससे ऊपर का वर्जन है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 01:57 PM
share Share
Follow Us on

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने भारत के चुनिंदा शहरों में अपनी पहली फाइबर-आधारित इंट्रानेट टीवी सर्विस, जिसे आईएफटीवी कहा जाता है, लॉन्च की है। आईएफटीवी ग्राहकों को हाई क्वालिटी विजुअल और पे टीवी ऑप्शन के साथ लाइव टीवी प्रदान करने के लिए बीएसएनएल के फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) नेटवर्क का उपयोग करता है। IFTV सर्विस मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

BSNL की नई सर्विस के जरिए मिलेंगे ये फायदे

इस सर्विस के जरिये यूजर्स को 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनलों को देखने का मजा मिलने वाला है। BSNL की यह नई सेवा केवल लाइव चैनल्स तक सीमित नहीं है। BSNL ने बताया कि Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Netflix, YouTube और ZEE5 जैसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स और स्ट्रीमिंग ऐप्स के लिए भी वह सपोर्ट उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा गेम्स की भी पेशकश की जाएगी। यानी की इस सर्विस के जरिए यूजर्स को फ्री में टीवी चैनल्स और OTT का फायदा मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें:Nothing के इस फोन का जमकर चला जादू, 3 मिनट में हुआ Out of Stock, तोड़ा रिकॉर्ड

रिलायंस जियो और एयरटेल द्वारा दी जाने वाली अन्य लाइव टीवी सर्विस के विपरीत, जहां स्ट्रीमिंग द्वारा उपभोग किया गया डेटा मासिक कोटा से काट लिया जाता है, बीएसएनएल आईएफटीवी के साथ ऐसा नहीं होगा। यह सेवा फिलहाल केवल एंड्रॉयड टीवी पर ही काम करेगी। वो भी सिर्फ उन टीवी पर जो एंड्रॉयड 10 या उससे ऊपर का वर्जन है, वे गूगल प्ले स्टोर से बीएसएनएल लाइव टीवी ऐप डाउनलोड करके इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

BSNL की IFTV सर्विस में ऐसा नहीं होगा। कंपनी ने बताया कि TV स्ट्रीमिंग के लिए इस्तेमाल होने वाला डेटा कस्टमर्स के डेटा पैक्स से अलग होगा और इसे FTTH पैक से नहीं काटा जाएगा। BSNL इस सर्विस के लिए अनलिमिटेड डेटा की पेशकश करेगी।

ये भी पढ़ें:ये है Vivo का सबसे सस्ता OIS कैमरे वाला फोन, हिलने पर भी Blur नहीं होगी फोटो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें