Airtel यूजर्स के लिए बढ़िया प्लान, 200 रुपये से कम में OTT का मजा एकदम FREE
भारती एयरटेल की ओर से ढेरों OTT सेवाओं का फायदा प्रीपेड प्लान्स के साथ दिया जा रहा है। कंपनी 200 रुपये से कम वाले प्लान्स में भी चुनिंदा OTT सेवाओं का फायदा फ्री में मिल रहा है।

टेलिकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल की ओर से ढेरों प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज करने का मौका ग्राहकों को मिल रहा है और कंपनी चुनिंदा प्लान्स के साथ फ्री OTT सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है। खास बात यह है कि फ्री OTT के लिए आपको महंगा रीचार्ज करने की जरूरत नहीं है और 200 रुपये से भी कम में बात बन सकती है। हम उन प्लान्स की लिस्ट लाए हैं, जिनकी कीमत 200 रुपये से कम है और जो लोकप्रिय OTT सेवाओं का ऐक्सेस दे रहे हैं।
100 रुपये वाला Airtel प्लान
कंपनी का सबसे सस्ता OTT रीचार्ज प्लान 100 रुपये का है, जो एक डाटा ओनली प्लान है। इससे रीचार्ज करने पर यूजर्स को 5GB एक्सट्रा डाटा 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ दिया जा रहा है। इसके अलावा 30 दिनों के लिए JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
195 रुपये वाला Airtel प्लान
पूरे 3 महीने के लिए JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन का मजा चाहिए तो इस प्लान का चुनाव करना बेस्ट रहेगा। 195 रुपये वाला प्लान भी डाटा-ओनली प्लान है और इसमें 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ 15GB अतिरिक्त डाटा दिया जाता है। आप जानते ही होंगे कि डाटा-ओनली प्लान्स में केवल एक्सट्रा डाटा मिलता है और कोई कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते।
181 रुपये वाला Airtel प्लान
सब्सक्राइबर्स 181 रुपये कीमत वाले प्लान्स से भी रीचार्ज कर सकते हैं और यह डाटा ओनली प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 15GB अतिरिक्त डाटा के अलावा महीनेभर के लिए Airtel Xstream Play प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ यूजर्स 22 से ज्यादा OTT सेवाओं का कंटेंट ऐक्सेस कर सकते हैं।
कई यूजर्स को फ्री JioHotstar वाले प्लान्स इसलिए पसंद आ रहे हैं क्योंकि इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टूर्नामेंट चल रहा है। इसका सीधा प्रसारण JioHotstar पर किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।