Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel is offering unlimited data with these three plans under 100 rupees see list

Airtel यूजर्स को 100 रुपये से कम में अनलिमिटेड डाटा का मजा, प्लान केवल 11 रुपये से शुरू

भारती एयरटेल सब्सक्राइबर्स को 100 रुपये से कम कीमत वाले कई प्लान्स से रीचार्ज करने पर अनलिमिटेड डाटा का फायदा मिल रहा है। मजे की बात ये है कि ऐसे प्लान केवल 11 रुपये से शुरू होते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 01:27 PM
share Share
Follow Us on

क्या आपको पता है कि केवल 11 रुपये खर्च करते हुए अनलिमिटेड डाटा का फायदा लोकप्रिय टेलिकॉम ऑपरेटर Airtel की ओर से दिया जा रहा है। जी हां, कंपनी 100 रूपये से कम के ऐसे तीन प्लान ऑफर कर रही है, जो अनलिमिटेड डाटा देते हैं। ये तीनों डाटा-ओनली वाउचर्स या डाटा बूस्टर्स हैं। आइए आपको इनके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

वैसे तो भारती एयरटेल के एलिजिबल 5G सबस्क्राइबर्स को अनलिमिटेड डाटा का फायदा 2GB या ज्यादा डेली डेटा वाले सभी प्लान्स के साथ दिया जा रहा है, लेकिन ये प्लान महंगे हैं। अगर आप 5G सेवाएं एक्सेस नहीं कर रहे तो अक्सर डेली डाटा खत्म हो जाता है। ऐसे में कुछ डाटा बूस्टर्स के साथ अनलिमिटेड डाटा का मजा मिलता है।

ये भी पढ़ें:Jio और Airtel यूजर्स के लिए Netflix सब्सक्रिप्शन FREE, क्या आपने देखे ये प्लान?

इन सस्ते प्लान्स के साथ अनलिमिटेड डाटा

सबसे पहले तो समझना जरूरी है कि ये प्लान्स डाटा-ओनली टैरिफ या डाटा बूस्टर्स हैं, इसलिए एक एक्टिव प्लान्स के साथ ही इनसे रीचार्ज किया जा सकता है। आप इनकी लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

99 रुपये वाला Airtel प्लान

पूरे दो दिनों के लिए अनलिमिटेड डाटा का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको 99 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज का विकल्प एयरटेल की ओर से मिल रहा है। यह प्लान कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स ऑफर नहीं करता और इसपर 20GB यूजेस प्रतिदिन की फेयर यूजेस पॉलिस लागू हेती है।

49 रुपये वाला Airtel प्लान

एयरटेल सब्सक्राइबर्स को 49 रुपये वाले प्लान की मदद से रीचार्ज करने पर दिनभर के लिए अनलिमिटेड डाटा का फायदा मिल जाता है। इसमें एक दिन की वैलिडिटी मिलती है और यह पिछले प्लान जैसा ही है। इसपर भी FUP लिमिट लागू होती है।

ये भी पढ़ें:वाह! पूरे 395 दिन रीचार्ज से छुट्टी, रोज का खर्च 6 रुपये और 2GB डेली डाटा का मजा

11 रुपये वाला Airtel प्लान

सबसे सस्ता यह डाटा प्लान सब्सक्राइबर्स को 1 घंटे की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डाटा ऑफर करता है। यानी इससे रीचार्ज करने के बाद एक घंटे के लिए आप अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें भी 10GB डाटा की FUP लिमिट लागू होती है।

एयरटेल के ये तीनों प्लान्स उन परिस्थितियों में अच्छे हैं, जब आपको कम वक्त के लिए ढेर सारे डाटा की जरूरत पड़ रही है। आप वैलिडिटी पीरियड के हिसाब से इससे रीचार्ज कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें