Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Yodha Box Office Collection Day 6 Sidharth Malhotra Raashii Khanna Disha Patani Ronit Roy Starrer Wednesday Collection

Yodha Box Office Day 6: बॉक्स ऑफिस पर पैर जमाए हुए है सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा', 6 दिनों में कमा डाले इतने करोड़

  • रिलीज के दिन ही 'योद्धा' के साथ अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' भी रिलीज हुई है। वहीं, अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की 'शैतान' ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा रखा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 March 2024 09:44 AM
share Share
Follow Us on

Yodha Box Office Collection Day 6: एक्शन और देशभक्ति से लबरेज सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' को रिलीज हुए आज पूरे 6 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने 15 मार्च सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म में सिद्धार्थ एक बार फिर से वर्दी पहनकर अपने देश की रक्षा करते नजर आ रहे हैं। 'योद्धा' में आपको प्लेन हाईजैक से लेकर आतंकी हमले की कहानी देखने को मिलेगी। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। सिद्धार्थ की 'योद्धा' का रिलीज के साथ ही अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुआ है। एक तरफ जहां 'योद्धा' ठीक-ठाक कमा रही है, वहीं, दूसरी तरफ अदा की फिल्म का बुरा हाल है। ऐसे में अब 'योद्धा' के 6वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं 'योद्धा' ने अब तक कुल कितना कमा लिया...

25 करोड़ के करीब पहुंची 'योद्धा'

फिल्म 'योद्धा' के डायरेक्टर सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा हैं। दोनों ही डायरेक्टर ने पूरी कोशिश की है कि फिल्म को एक नए अंदाज के साथ पर्दे पर पेश किया जाए। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ के अलावा दिशा पटानी, राखी खन्ना, रोनित रॉय और सनी हिंदुजा जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा कमा रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर जहां 4.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, ठीक अगले दिन ही इसके बिजनेस में अच्छा उछाल देखने को मिला। ऐसे में अब 'योद्धा' के बुधवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'योद्धा' ने 6वें दिन 2.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में अब फिल्म की अब तक की कुल 23.25 करोड़ रुपये हो गई है।

डे वाइज देखें 'योद्धा' का कलेक्शन

पहला दिन: 4.1 करोड़ रुपये

दूसरा दिन: 5.75 करोड़ रुपये

तीसरा दिन: 7 करोड़ रुपये

चौथा दिन: 2.15 करोड़ रुपये

पांचवां दिन: 2.25 करोड़ रुपये

छठवां दिन: 2.00 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

कुल कमाई: 23.25 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

ये भी पढ़ें:इवेंट में टाइगर ने दिशा के साथ बैठने से किया साफ इनकार, लोग बोले- 'गजब बेइज्जती'
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें