Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Tiger Shroff Hugs Disha Patani But Denied To Sit Next To Actress Video Goes Viral On Social Media

भरे इवेंट में टाइगर श्रॉफ ने दिशा पटानी के बगल में बैठने से किया साफ इनकार, वीडियो देख लोग बोले- 'गजब बेइज्जती...'

  • हाल ही में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे। इस इवेंट में दिशा पटानी भी पहले से मौजूद थीं। ऐसे में टाइगर और दिशा का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 March 2024 08:44 AM
share Share
Follow Us on

Tiger Shroff Disha Patani Video: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में टाइगर और अक्षय कुमार की जोड़ी को पहली बार पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में दोनों ही स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में जोरों-शोरों से जुटे हुए हैं। इसी बीच टाइगर का एक वीडियो इंटरनेट पर चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में टाइगर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पटानी संग नजर आ रहे हैं। आज भी दोनों को साथ देखकर फैंस काफी खुश होते हैं। लेकिन इस बार उनका जो वीडियो सामने आया है, वो सभी को काफी हैरान कर रहा है।

दिशा संग बैठने से टाइगर ने किया साफ इनकार

दरअसल, हाल ही में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे। इस इवेंट में दिशा पटानी भी पहले से मौजूद थीं। ऐसे में टाइगर ने इवेंट में एंट्री करने के साथ अक्षय कुमार को गले लगाया, इसके बाद जब उनकी नजर दिशा पर पड़ी तो टाइगर ने उन्हें भी गले लगाया। इस पर दिशा ने टाइगर को अपने बगल में बैठने के लिए कहा, तो वो इधर-उधर देखने लगे। इसके बाद भी दिशा ने फिर टाइगर का हाथ पकड़कर उन्हें अपने बगल ने बैठने को कहा, लेकिन मना करते हुए वो अक्षय कुमार के साथ बैठ गए। बता दें कि हैरान की बात ये है कि दिशा के बगल में कोई सीट थी ही नहीं। ऐसे में उनका टाइगर को बैठने के लिए कहना काफी मजेदार था। दिशा और टाइगर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो पर फैंस के आ रहे हैं ऐसे कमेंट्स

दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई काफी हैरान है। इस वीडियो पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'बताओ दिशा टाइगर को जमीन में बिठा रही थी।' वहीं, दूसरा लिखता है, 'गजब बेइज्जती है।' एक ने कहा, 'टाइगर ने दिशा का दिल तोड़ दिया।' एक ने लिखा, 'दिशा बोलती रही लेकिन वो बैठा नहीं... सच लौंडा।' इस तरह के कई और कमेंट्स इस वीडियो पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें:स्टंट करते वक्त अक्षय कुमार ने दिया टाइगर श्रॉफ को धोखा, वीडियो हुआ वायरल
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें