Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजPanchayat Vidhayak ji Pankaj Jha takes potshots at Anurag Kashyap Pankaj Tripathi over Gangs of Wasseypur incident

पंचायत-3 के विधायक जी ने पंकज त्रिपाठी को लिया आड़े हाथ? कहा- कायर होते हैं ऐसे लोग जो किसी के…

  • Pankaj Jha & Pankaj Tripathi: ‘पंचायत-3’ के विधायक जी उर्फ पंकज झा ने बॉलीवुड में होने वाली पॉलिटिक्स पर बात की।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 June 2024 09:10 AM
share Share

‘पंचायत 3’ में विधायक जी का किरदार निभाने वाले अभिनेता पंकज झा ने पंकज त्रिपाठी को आड़े हाथ लिया है। पंकज झा ने कुछ दिनों पहले पंकज त्रिपाठी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि कुछ अभिनेता “दूसरे अभिनेता की चप्पल चुराने” के अपने संघर्ष को ग्लैमराइज करते हैं। वहीं अब पंकज झा ने पंकज त्रिपाठी का नाम लिए बिना पीठ पीछे राजनीति करने वालों की निंदा की है। पढ़िए क्या बोले विधायक जी।

पंकज त्रिपाठी और अनुराग कश्यप से क्यों हैं पंकज झा खफा?

बता दें, फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, पंकज झा के साथ ‘ब्लैक फ्राइडे’ और ‘गुलाल’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। जब वह ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (2012) बना रहे थे तब उन्होंने सुल्तान कुरैशी के किरदार के लिए पंकज झा से संपर्क किया था। हालांकि, यह रोल पंकज झा की जगह पंकज त्रिपाठी को मिल गया और इसके बाद पंकज त्रिपाठी ने फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा-खासा नाम कमाया।

पंकज झा के हाथों से कैसे निकल गया सुल्तान कुरैशी का किरदार?

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के समय क्या हुआ, यह बताते हुए पंकज झा ने कहा, ‘मैं एक फिल्म की शूटिंग के लिए पटना गया था। जब मैं वहां शूट कर रहा था, तब मुझे उनका एक संदेश मिला था। वह मुझे मुंबई बुला रहे थे। मैंने उनसे कहा कि मैं किसी फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं और एक-दो दिन में वापस आ जाऊंगा। फिर मुझे पता चला कि वह जिस भूमिका के लिए मुझे बुला रहे थे उन्होंने वह रोल किसी और को दे दिया है। खैर, मैं अनुराग से बहुत प्यार करता हूं और मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है।’

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के पीछे होने वाली पॉलिटिक्स पर बोले पंकज

पंकज झा से जब ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के पीछे होने वाली पॉलिटिक्स के बारे में पूछा गया तब उन्होंने डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे अपने पीठ पीछे होने वाली राजनीति से कोई मतलब नहीं है। अगर इस राजनीति से मैं परेशान हो गया तो राजनीति करने वाला जीत जाएगा न। तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता और जो लोग किसी के पीठ पीछे राजनीति करते हैं, वे आम तौर पर कायर होते हैं। है न? अन्यथा, वे आगे आकर, खुलकर सामने आते।” 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें