ओटीटी में बोल्ड और अब्यूसिव कंटेंट पर पंचायत एक्टर जितेंद्र कुमार बोले- मुझे लगता है फिल्ममेकर को…
कई बार ओटीटी पर बोल्ड और अब्यूसिव कंटेंट को लेकर बात होती है कि ओटीटी पर भी सेंसर होना चाहिए ताकि ओवर बोल्ड और अब्यूसिव कंटेंट ना दिखे।
आज कल ओटीटी पर कई ऐसी फिल्में और शोज होते हैं जिसमें बहुत बोल्ड कंटेंट होता है या फिर अब्यूसिव भाषा जिसे देखकर बच्चों पर नेगेटिव असर पड़ता है। वहीं इन कंटेंट की वजह से आप फैमिली के साथ शोज और फिल्में नहीं देख पाते। ऐसे समय में पंचायत जैसी सीरीज सबका दिल जीत रही है जिसे दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिलता आ रहा है। जितेंद्र कुमार स्टारर इस शो में गांव की कहानी दिखाने वाले इस शो का अब तीसरा सीजन आ रहा है जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
फिल्ममेकर हो रिस्पॉन्सिबल
अब हाल में लाइव हिन्दुस्तान से बात करते हुए जब जितेंद्र से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसे में फिल्ममेकर को थोड़ा रिस्पॉनसिबल होना चाहिए बस बाकी कंटेंट हर तरीके का बन रहा है और बनना चाहिए। हर जोनर का कंटेंट दिखाना चाहिए फिर चाहे क्राइम हो या बोल्ड। जितेंद्र का कहना है कि कंटेंट चाहे बोल्ड हो या कुछ बस फिल्ममेकर को कुछ इस तरह से प्रेजेंट करना चाहिए कि वो खराब ना लगे।
वहीं सीरीज में बनराकस का किरदार निभा रहे दुर्गेश कुमार का कहना है कंटेंट हर टाइप का बनना चाहिए क्योंकि 140 करोड़ लोगों में हर तरह के लोग हैं। यहां बच्चे भी हैं और बूढ़े भी। अगर एक रूपता आएगी तो मजा नहीं आएगा।
रिस्क के साथ बना शो
इस दौरान जितेंद्र से यह भी बताया कि एक रिस्क के साथ यह शो बनाया गया था। जितेंद्र ने कहा जब यह शो बन रहा था तब हमें भी समझ नहीं आ रहा था कि क्या यंगस्टर्स इसे पसंद करेंगे कि नहीं। ओटीटी पर ऐसे कंटेंट को पसंद किया जाएगा कि नहीं क्योंकि मैच्योर ऑडियंस तब इतना ओटीटी नहीं यूज कर रही थी तो तब हमने बहुत बड़ा रिस्क लिया था और अच्छी बात यह है कि रिस्क हमारा सक्सेसफुल रहा और सबको पसंद आया।
सीरीज के बारे में बात करें तो इस बार पंचायत 3 में पंचायत इलेक्शन दिखने वाला है। इस बार प्रधान जी के सामने बनराकस खड़ा हो रहा है और वह जीतने के लिए सारी जंग के लिए तैयार है। मेकर्स का कहना है कि शो और भी मजेदार होने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।