Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीPayal Malik Kritika Malik Opens Up On Bigg Boss Scripted Or Not She Said Anil Kapoor Also Dont Know Sana Makbul Winner

क्या बिग बॉस विनर का नाम पहले से ही होता है तय? पायल मलिक बोलीं- अनिल सर मेरे पास आए थे और उन्होंने मुझे...

  • 'बिग बॉस 18' में जाने को लेकर 'बिग बॉस ओटीटी 3' की एक्स कंटेस्टेंट कृतिका मलिक का नाम सामने आ रहा है। शो में जाने को लेकर खुद कृतिका ने खुलासा किया। इसी बीच अब कृतिका और पायल ने इस बात से पर्दा कि शो में विनर का नाम स्क्रिप्टेड होता है या नहीं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 09:19 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' खत्म हो चुका है। शो की विनर सना मकबूल और रनर अप नेजी बनें। शो भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सभी इस वक्त इंटरव्यूज देते नजर आ रहे हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 3' खत्म होने के बाद अब सभी को 'बिग बॉस 18' के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। शो को लेकर कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आने शुरू हो चुके हैं। इसी बीच 'बिग बॉस 18' में जाने को लेकर 'बिग बॉस ओटीटी 3' की एक्स कंटेस्टेंट कृतिका मलिक का नाम सामने आ रहा है। शो में जाने को लेकर खुद कृतिका ने खुलासा किया। इसी बीच अब कृतिका और पायल ने इस बात से पर्दा कि शो स्क्रिप्टेड होता है या नहीं।

क्या बिग बॉस विनर की पहले से होती है होस्ट को जानकारी?

कृतिका मलिक और पायल मलिक का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों अपने घर में नजर आ रही हैं। वो अपनी फैमिली के सामने बिग बॉस के स्क्रिप्टेड होने या न होने की बात करती दिख रही हैं। पायल कहती हैं, 'लोग बोलते हैं कि बिग बॉस के जो विनर होते है वो पहले से ही स्क्रिप्‍टेड होते है, तो बता दें कि नहीं। अनिल सर हमारे पास आए और कहा कि जियो वाले इतने ज्यादा सीक्रेट रखने वाले होते हैं कि इन्होंने मुझे भी नहीं बताया। जब मैं नेजी और सना का हाथ पकड़ा था तब तक मुझे पता नहीं था कि विनर कौन है। इसके बाद मुझे लास्ट में बोला गया सना...तब मैंने उसका हाथ उठाते हुए चिल्लाकर बोला था सना।' इस बात से क्लियर है कि शो के होस्ट तक को पता नहीं होता।

टॉप 4 में पहुंची थी कृतिका

बता दें कि कृतिका मलिक ने बिग बॉस ओटीटी 3 में टॉप 4 तक अपनी जगह बनाकर रखी थी। इसके बाद वो शो से आउट हो गई थीं। कृतिका को टॉप 5 में देखकर कई लोगों ने ये कहा कि वो यहां तक पहुंचना डिजर्व नहीं करती थीं। ऐसे में शो से बाहर आने के बाद उन्होंने सभी को करारा जवाब देते हुए कहा कि आपके पास मौका था मुझे नॉमिनेट करने का तो क्यों नहीं किया। साथ ही कृतिका ने शिवानी कुमारी को भी जमकर सुनाया।

 

ये भी पढ़ें:क्या सना मकबूल को दिल दे बैठे नेजी? कही ऐसी बात, ट्रोल्स ने किए भद्दे कमेंट्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें