बहराइच-टेंट पाइप एचटी लाइन से छुआ, युवक की झुलस कर मौत
Bahraich News - बहराइच के भैंसाही गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान लोहे के पाइप के हाईटेंशन लाइन से छूने पर युवक अजीज गंभीर रूप से झुलस गया। उसे सीएचसी लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखकर मेडिकल कॉलेज रेफर...

बहराइच, संवाददाता। हुजूरपुर इलाके के भैंसाही गांव में रविवार सुबह मांगलिक कार्यक्रम के समापन पर शामियाना खोलते समय लोहे का पाइप हाईटेंशन लाइन से छू गया। जिसके चलते युवक गंभीर रूप से झुलस गया। उसे आनन फानन में चिरैय्या टांड़ सीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर बनी हुई देख उसे प्राथमिक इलाज कर एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके चलते परिजनों में हाहाकार मच गया। हुजूरपुर थाने के भैंसाही गांव में एक घर में शनिवार रात विवाह के चलते बारात आई थी। रविवार सुबह लगभग 7:15 बजे इसी थाने के खरगापुर निवासी अजीज पुत्र फकीरे कार्यक्रम समापन पर शामियाना का पाइप निकाल रहा था।
पाइप ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन से छूते ही वह गंभीर रूप से झुलस गया। लोगों ने आनन फानन में बिजली आपूर्ति कटवाई। झुलसे युवक को गंभीरावस्था में एंबुलेंस से चिरैय्या टांड़ सीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बनी हुई देख प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके चलते उसके पर में हाहाकार मच गया। अजीज साझेदारी में टेंट हाउस चला रहा था। उसके पत्नी के अलावा एक बेटा व एक बेटी छोड़ गया है। नगर कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।