Nisha Rawal Slams Trolls Over Viral Video With Son Kavish Says Sharam Aani Chahye Maa Bete Ke Relation Ko बेटे के साथ वायरल वीडियो पर निशा रावल ने कहा- शर्म आनी चाहिए, मां-बेटे के रिश्ते को…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीNisha Rawal Slams Trolls Over Viral Video With Son Kavish Says Sharam Aani Chahye Maa Bete Ke Relation Ko

बेटे के साथ वायरल वीडियो पर निशा रावल ने कहा- शर्म आनी चाहिए, मां-बेटे के रिश्ते को…

निशा रावल का 7 साल के बेटे के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था जिस पर कुछ लोगों के नेगेटिव कमेंट्स आए थे। अब निशा ने उन ट्रोलर्स को अपना जवाब दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on
बेटे के साथ वायरल वीडियो पर निशा रावल ने कहा- शर्म आनी चाहिए, मां-बेटे के रिश्ते को…

टीवी एक्ट्रेस निशा रावल का कुछ दिनों पहले बेटे काविश के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था जिस पर एक्ट्रेस ने अब अपना करारा जवाब दिया है। दरअसल, कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनका 7 साल का बेटा उनके चेस्ट को टच करता है जब वह पैपराजी के सामने फोटोज क्लिक कर रहे थे।

क्या बोलीं निशा

अब हाल ही में जब मुंबई के फैशन इवेंट में उनसे पूछा गया तो उन्होंने इंस्टैंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में कहा, शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो एक मां-बेटे के रिलेशनशिप को उस नजरिए से देखते हैं। ये खोट उनके मन में है इसलिए कोई कमेंट्स नहीं। उस बारे में क्या ही बोल सकते हैं।

करण पर निशा ने लगाए थे गंभीर आरोप

बता दें कि साल 2021 में निशा ने अपने एक्स पति करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। एक्टर को इस मामले में गिरफ्तार भी किया था। निशा ने करण के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की थी पुलिस स्टेशन में कि उन्होंने निशा का दीवार पर सिर मार दिया था और एक्ट्रेस ने अपनी चोट भी दिखाई थी।

निशा ने करण पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप भी लगाया था। हालांकि करण ने निशा के सभी आरोपों को गलत बताया था।

काफी ड्रीमी थी दोनों की लव स्टोरी

निशा और करण ने साल 2012 में शादी की थी। दरअसल, दोनों की मुलाकात फिल्म हसते-हसते से हुई थी। इस फिल्म में करण, ऑफिशियल डिसाइनर थे और निशा एक्ट्रेस। शूट के दौरान दोनों दोस्त बने और फिर प्यार हो गया। करण ने निशा को पूरे मीडिया के सामने पोज किया था। शादी के बाद साल 2017 में दोनों का बेटा हुआ काविश।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।