मन्नारा चोपड़ा की जगह ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आएगी ये एक्ट्रेस, सुदेश लहरी की होगी बल्ले-बल्ले
- Laughter Chefs 2: मन्नारा चोपड़ा ने कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ छोड़ दिया है। अब उनकी जगह दूसरी एक्ट्रेस लेंगी। उस एक्ट्रेस को देख सुदेश लहरी खुश हो जाएंगे।

कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ एक्सटेंड हो गया है। ऐसे में सुदेश लहरी की पार्टनर मन्नारा चोपड़ा ने शो छोड़ दिया है। अब मन्नारा की जगह दूसरी एक्ट्रेस लेंगी। कौन? उस एक्ट्रेस का नाम रिवील करने से पहले आपको हम एक हिंट देते हैं। ये एक्ट्रेस ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 1’ में भी नजर आई थीं। पहचाना? नहीं! आइए आपको नाम बता ही देते हैं।
एक्ट्रेस का नाम
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, मन्नारा को जो एक्ट्रेस रिप्लेस करेंगी उनका नाम निया शर्मा है। जी हां, निया की शो में वापसी होने जा रही हैं। ऐसे में दर्शक ये देखने के लिए बेताब हैं कि जब निया आएंगी तब सुदेश लहरी का रिएक्शन क्या होगा। दरअसल, सीजन 1 में सुदेश और निया की नोकझाेंक लोगों का काफी पसंद आती थी।
इससे पहले अब्दु रोजिक ने छोड़ा था शो
मन्नारा चोपड़ा से पहले अब्दु रोजिक ने शो बीच में छोड़ा था। उनकी जगह करण कुंद्रा ने ली थी। ऐसे में अब ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल, रूबीना दिलैक और राहुल वैद्य, अंकिता लोखंडे और विकी जैन, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक, एल्विश यादव और करण कुंद्रा, सुदेश लहरी और मन्नारा चोपड़ा (जल्द ही निया शर्मा इन्हें रिप्लेस कर देंगी) शो का हिस्सा हैं।
मन्नारा का रिएक्शन
मन्नारा ने अपने शो छोड़ने की खबर पर मुहर लगाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, “मूव ऑन करना कभी भी आसान नहीं होता। खासकर तब जब आप अपने परिवार को छोड़ रहे हो, लेकिन दूसरे प्रोजेक्ट्स के ऐसा करना पड़ रहा है। अब अपने परिवार को अलविदा कहने का समय आ गया है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।