नाना पाटेकर ने अमिताभ बच्चन से कहा- मेरे पास भगवान का दिया हुआ सबकुछ है, तुम्हारे पास क्या है?
- दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर, मेगास्टार अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के आने वाले एपिसोड में बतौर स्पेशल गेस्ट दिखाई देंगे।
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है। इस बार शुक्रवार को ‘केबीसी 16’ में अपकमिंग फिल्म ‘वनवास’ की स्टार कास्ट आएगी। होस्ट अमिताभ बच्चन शो में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और लेखक-निर्देशक अनिल शर्मा का स्वागत करेंगे। सबसे पहले नाना पाटेकर हॉट सीट पर बैठेंगे, नाम फाउंडेशन के लिए केबीसी खेलेंगे और अमिताभ बच्चन के साथ मजेदार बातें करेंगे।
बिग-बी के साथ गाना गाएंगे नाना पाटेकर
सामने आए प्रोमो की शुरुआत नाना पाटेकर के गाने से होती है। नाना पाटेकर, मोहम्मद रफी का गाना “मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया” गाना गाते-गाते बिग बी के पास जाते हैं और फिर दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हुए गाने पर थिरकते हैं। यहां देखिए प्रोमो।
नाना पाटेकर के डायलॉग का बिग बी ने दिया जवाब
दूसरे प्रोमो में नाना पाटेकर अपनी फिल्म ‘वेलकम’ का डायलॉग बोलते हैं, “भगवान का दिया हुआ सब कुछ है - बांग्ला है, गाड़ी है, तुम्हारे पास क्या है?” अमिताभ कहते हैं, “आज तो मेरे पास नाना पाटेकर हैं।” इसके बाद दर्शक जोर-जोर से हंसने लगते हैं। जवाब में नाना पाटेकर कहते हैं, “आने वाले 25 सालों तक आप केबीसी संभाल लीजिए, उसके बाद मैं संभाल लूंगा।” यहां देखिए प्रोमो।
कब आएगा ये एपिसोड?
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ एपिसोड शुक्रवार की रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा। वहीं नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।