Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaranveer Mehra Wins Bigg Boss 18, Expresses Joy in Shah Rukh Khan Style

करणवीर मेहरा ने शाहरुख खान के अंदाज में जाहिर की जीत की खुशी, कहा-'जलने दो जिसे जलना है'

  • करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 का खिताब जीता और जीत के बाद शाहरुख खान के अंदाज में बाहें फैलाकर जाहिर की खुशी। हारे हुए कंटेस्टेंट के बारे में कही ये बात।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
करणवीर मेहरा ने शाहरुख खान के अंदाज में जाहिर की जीत की खुशी, कहा-'जलने दो जिसे जलना है'

बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा ने जीत के बाद पहली बार मीडिया के सामने आकर अपनी खुशी जाहिर की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में करणवीर को शाहरुख खान के अंदाज में बाहें फैलाकर पोज़ देते हुए देखा गया। उन्होंने नीले रंग की टी-शर्ट पहनी थी और पैपराजी के सामने अपने फैंस और मीडिया को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

पैपराजी ने जब पूछा कि उनकी जीत से अन्य कंटेस्टेंट खुश नहीं दिख रहे हैं, तो एक्टर ने कांफिडेंट से जवाब दिया, ‘जलने दो जिन्हें जलना है।’ करणवीर ने फिनाले में एक्टर विवियन डीसेना को हराकर ट्रॉफी और 50 लाख रुपये का नकद इनाम अपने नाम किया। रिपोर्ट के मुताबिक वह इनामी राशि का उपयोग घरेलू स्टाफ के बच्चों की शिक्षा में करेंगे। उनकी इस सोच ने फैंस का दिल जीत लिया है। बिग बॉस 18 के फिनाले में एक्टर ने विवियन, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और चुम जैसे कंटेस्टेंट को हराकर जीत अपने नाम की।

बिग बॉस 18 में करणवीर की यात्रा बहुत प्रेरणादायक रही। उन्होंने शो के दौरान खुद को ईमानदार और शांतचित्त खिलाड़ी के रूप में पेश किया। टास्क में उनका प्रदर्शन शानदार रहा, और उन्होंने हर चुनौती को समझदारी से संभाला। साथियों के साथ संतुलित संबंध और उनकी विनम्रता ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया।

उनकी जीत ने उनके फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया, और सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला जारी है। करणवीर की यह जीत उनकी कड़ी मेहनत और सही रणनीतियों का नतीजा है। उनके फैंस अब उन्हें नए प्रोजेक्ट्स में देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें