Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhalak Dikhhla Jaa 11 Winner Manisha Rani Claims No Prize Received Still Waiting For Those Rs 30 Lakh

मनीषा रानी को नहीं मिली 'झलक दिखला जा 11' की प्राइज मनी! अब तक है उन ₹30 लाख का इंतजार

Jhalak Dikhhla Jaa 11: रियलिटी टीवी शो झलक दिखला जा सीजन 11 की विजेता रहीं एक्ट्रेस मनीषा रानी ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि उन्हें जीत के 30 लाख रुपये अभी तक नहीं दिए गए हैं। मनीषा ने बताया कि वो बोल रहे हैं कि इसमें भी आधा पैसा ही दिया जाएगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 April 2024 07:09 AM
share Share
Follow Us on

रियलिटी टीवी शो 'झलक दिखला जा 11' की विजेता रहीं मनीषा रानी ने दावा किया है कि उन्हें 30 लाख रुपये की प्राइज मनी अभी तक नहीं मिली है। यूट्यूबर ठगेश के व्लॉग में बातचीत के दौरान मनीषा रानी ने कहा कि लोगों को लग रहा है कि पैसा बरस रहा है लेकिन असल में सिचुएशन ऐसी नहीं है। सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' से चर्चा में आईं एक्ट्रेस मनीषा रानी ने 'झलक दिखला जा' में काफी एंटरटेनमेंट किया था और विनर भी रही थीं।

अभी तक नहीं मिला है जीता हुआ पैसा

मनीषा रानी ने इस व्लॉग में बताया, "झलक में जीता हुआ पैसा मुझे अभी तक नहीं मिला है, और वो कह रहे हैं कि इसमें आधा पैसा कट जाएगा। लोगों को लग रहा है कि मेरी जिंदगी में पैसों की बारिश हो रही है लेकिन वैसा सिर्फ उनके साथ होता है जिनके करोड़पति बॉयफ्रेंड होते हैं। मेरी जिंदगी में ना तो कोई करोड़पति है और ना ही कोई बॉयफ्रेंड।" मनीषा रानी अपने बेबाक अंदाज के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं और बिग बॉस में वो सलमान खान तक को अनकम्फर्टेबल कर देती थीं।

महीने भर पहले हुआ था ग्रांड फिनाले

झलक दिखला जा सीजन 11 का ग्रांड फिनाले 3 मार्च 2024 को टेलीकास्ट हुआ था। शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा, अद्रिजा सिन्हा और श्रीरमा चंद्र को पछाड़कर मनीषा रानी ने ट्रॉफी और प्राइज मनी जीती थी। मनीषा रानी को 30 लाख रुपये प्राइज मनी दी गई थी जबकि उनके कोरियोग्राफर आशुतोष पवार को 10 लाख रुपये दिए गए। इसके अलावा दोनों को अबू धाबी के यस आयलैंड पर जाने की ट्रिप भी दी गई।

जीत पर तब मनीषा ने कही थी यह बात

शो का टाइटल जीतने पर मनीषा रानी ने कहा, "यह सफर किसी सपने के सच होने से कम नहीं है। मैं खुशकिस्मत हूं कि जजों और ऑडियंस का बेहिसाब प्यार और सपोर्ट मुझे मिला है। मैं जानती थी कि यह तजुर्बा मेरी जिंदगी बदल देगा और इसने वाकई ऐसा किया है। एक वाइल्डकार्ड एंट्री के तौर पर मुझे खुद पर दोगुनी मेहनत करनी थी ताकि खुद को साबित कर पाऊं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें