ये हैं सबसे तगड़ी IMDb रेटिंग वाले रियलिटी शोज, जानिए किस नंबर पर हैं आपके फेवरिट बिग बॉस और केबीसी?
- Shows with Highest IMDb Ratings: सलमान खान होस्टेड बिग बॉस हो या फिर अमिताभ बच्चन होस्टेड कौन बनेगा करोड़पति, जानिए आपके फेवरिट इन रियलिटी टीवी शोज को IMDb पर कितनी रेटिंग मिली है।
'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे शोज का 10 से ज्यादा सीजन पूरे कर लेना बताता है कि भारत में रियलिटी टीवी शोज की दीवानगी अलग ही लेवल पर पहुंच चुकी है। ज्यादातर रियलिटी शोज का फॉरमेट एक ही है लेकिन उन्हें अलग-अलग देशों में अपने ढंग से बनाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग वाले रियलिटी शोज कौन से हैं। इस लिस्ट में सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस से लेकर एमटीवी का लंबे वक्त से चला आ रहा शो रोडीज भी शामिल है।
कौन बनेगा करोड़पति?
साल 2000 में शुरू हुआ यह रियलिटी शो Who Wants to Be a Millionaire? का हिंदी एडैप्शन है। शो में आने वाले खिलाड़ियों को कुछ सवालों के सही जवाब देकर करोड़ों तक की धनराशि जीतने का मौका मिलता है। अमिताभ बच्चन होस्टेड इस रियलिटी टीवी शो की IMDb पर रेटिंग 8.2 है। हालांकि हर सीजन में यह थोड़ी ऊपर नीचे होती रहती है।
इंडियन आइडल
साल 2004 में शुरू हुआ यह रियलिटी शो 'अमेरिकन आइडल' का इंडियन एडैप्शन है। पहले सीजन से लेकर अभी तक इस शो में काफी कुछ बदल चुका है, लेकिन जहां तक IMDb रेटिंग की बात है, तो यह नंबर देखकर पता चलता है कि यह शो अभी भी फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं। न्यूकमर सिंगर्स को एक अच्छा प्लेटफॉर्म देते इस शो की IMDb रेटिंग 7.7 है।
डांस इंडिया डांस
जहां इंडियन आइडल सिंगर्स के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है, वहीं 'डांस इंडिया डांस' न्यूकमर डांसर्स का फेवरिट है। इस रियलिटी शो की टीआरपी 7.7 के करीब है। हालांकि पिछले कुछ वक्त से रेमो डिसूजा के शो डांस प्लस ने इसे बीट किया हुआ है। डांस प्लस की IMDb रेटिंग कुछ सीजन्स में 8 का नंबर भी पार कर जाती है।
एमटीवी रोडीज
मोटरसाइकिलों पर एक लंबा सफर तय करना और बीच-बीच में ठहरकर अलग-अलग तरह के टास्क करना। फिर आखिर में एक बड़ी धनराशि जीतने का मौका पाना, यह सब किसी भी बाइकर के लिए सपने जैसा हो सकता है। लेकिन आपको यह सपना जीने का मौका देता है भारतीय रियलिटी शो एमटीवी रोडीज, इस शो की आईएमडीबी रेटिंग 7.5 है जो कि कुछ सीजन्स में 8 तक भी पहुंची है।
बिग बॉस
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' अपने बजट और पॉपुलैरिटी के चलते टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो माना जाता है। यह शो अमेरिकन शो 'बिग ब्रदर' का हिंदी वर्जन है। सलमान खान पिछले कई सालों से इसे होस्ट कर रहे हैं और इस शो की IMDb रेटिंग कुछ सीजन्स में 5 तक पहुंच जाती है। लेकिन आमतौर पर यह 4.0 ही रहती है। लेकिन बावजूद इतनी रेटिंग के यह अपने आप में एक हिट शो है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।