Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीgaurav khanna reply on copying allegation in celebrity master chef, says shahrukh khan bhi karte hain copy

गौरव खन्ना ने मास्टर शेफ में नकल करने के आरोप पर तोड़ी चुप्पी, कहा-शाहरुख खान भी करते हैं कॉपी

  • सेलेब्रिटी मास्टर शेफ जीतने वाले गौरव खन्ना पर दिश कॉपी करने का आरोप लगा था। अब एक्टर ने इस मामले पर अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन भी कॉपी करते हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
गौरव खन्ना ने मास्टर शेफ में नकल करने के आरोप पर तोड़ी चुप्पी, कहा-शाहरुख खान भी करते हैं कॉपी

टीवी सीरियल अनुपमा में अनुज का यादगार किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना ने हाल में सेलेब्रिटी मास्टर शेफ का खिताब अपने नाम किया है। शो जीतने वाले गौरव पर हाल में एक दिश को कॉपी करने का आरोप भी लगा था। कहा गया था शो के दौरान एक्टर ने स्विस शेफ Dives Josh की डिजर्ट को कॉपी किया है। अब इस मामले पर गौरव खन्ना ने जवाब दिया है। अपनी सफाई पेश करने के दौरान एक्टर ने शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन का उदाहरण दिया।

सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में जब उनसे सेलेब्रिटी मास्टर शेफ में दिश कॉपी किए जाने पर सवाल किया गया तो गौरव खन्ना ने कहा, "कॉपी? मैं रिसर्च करता था और मुझे जो चीज कहीं अच्छी लगी या कुछ। जैसा आप देखें कोई फिल्म है, उदाहरण के लिए मैंने एक इंटरव्यू सुना था जहां पे लोग बोलते थे कि शाहरुख खान जो हैं वो दिलीप कुमार की कॉपी करते हैं, बहुत पहले सुना था बच्चन साहब अमिताभ बच्चन भी कॉपी करते हैं। फिर मैंने सुना था कि राज कपूर साहब चार्ली चैपलिन को कॉपी करते थे, तो क्या ये करते हैं राज कपूर, दिलीप साहब, बच्चन साहब और शाहरुख खान की वैल्यू कम है क्या? तो फिर, लोगों का काम है कहना।”

गौरव खन्ना ने शेफ विकास खन्ना से मिले सपोर्ट के लिए आभार जताया। एक्टर ने कहा, "मैं एक सामान्य इंसान हूं जो तीन महीने से खाना बना रहा है। उन्होंने (विकास खन्ना) इस सेगमेंट को बहुत अच्छे तरीके से खत्म किया। तो जब द्रोणाचार्य ने खुद जवाब दिया है, तो अर्जुन क्यों जवाब दे? मुझे अपने काम से जवाब देना पसंद है और मेरा काम कहता है कि मैंने मास्टरशेफ जीता है। मैंने वास्तव में इस पर कड़ी मेहनत की है। मुझे यह शो जीतने पर बहुत गर्व है। यह मेरा पहला रियलिटी शो है। यह कुछ ऐसा है जिसकी मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें