Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBollywood Director Vivek Agnihotri Angry Freedom at Midnight Nikhil Advani Before Release says Hindus never asked Muslim

'हिंदुओं ने कभी मुसलमानों को...', फ्रीडम एट मिडनाइट की रिलीज से पहले क्यों भड़के विवेक अग्निहोत्री

  • बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने फ्रीडम एट मिडनाइट की रिलीज से पहले सीरीज के डायरेक्टर निखिल आडवाणी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर निखिल आडवाणी के खिलाफ एक पोस्ट लिखा है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 09:05 PM
share Share

डायरेक्टर निखिल आडवाणी की सीरीज फ्रीडम एट मिडनाइट जल्द ही सोनी लिव पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज के रिलीज से पहले द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री फ्रीडम एट मिडनाइट के डायरेक्टर पर बुरी तरह भड़क गए हैं। उन्होंने निखिल का एक इंटरव्यू शेयर करते हुए कहा कि अगर आप भारत के विभाजन के हिंसक, सांप्रदायिक इतिहास को दिखाने जा रहे हैं, तो कम से कम यह दिखाने का दम रखें कि अपराधी कौन था और पीड़ित कौन था। साथ ही, उन्होंने लिखा कि विभाजन के वक्त हिंदुओं ने कभी भी मुसलमानों को भारत से जाने के लिए नहीं कहा था।

विवेक को किस बात पर आया गुस्सा

विवेक ने निखिल का जो इंटरव्यू शेयर किया है उसमें लिखा है कि सीरीज में दंगों के सीक्वेंस को ब्लैक एंड व्हाइट में दिखाया गया है। उस इंटरव्यू की जो लाइन हाइलाइट की गई है उसमें लिखा है कि निखिल आडवाणी ने बताया कि कैसे वो उस वक्त हुए दंगों को कोई भी धार्मिक रंग देने से बचे हैं। इसी बात पर विवेक अग्निहोत्री भड़क गए हैं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "डियर निखिल, दम रखो। अगर आप भारत के विभाजन के हिंसक, सांप्रदायिक इतिहास को दिखाने जा रहे हैं, तो कम से कम यह दिखाने का दम रखें कि अपराधी कौन था और पीड़ित कौन था।"

विवेक अग्निहोत्री ने क्या लिखा?

उन्होंने आगे लिखा- "पहली बात, वो बस एक दंगा नहीं था: वो एक हिंदू नरसंहार था, और इसका धार्मिक रंग था: हरा। दूसरी बात, वो हिंसा पूरी तरह धर्म से प्रेरित थी और उस धर्म का नाम इस्लाम था। हिंदुओं ने कभी मुसलमानों को भारत छोड़ने को नहीं कहा था। आप हमारे इतिहास को बदलने की कोशिश क्यों कर रहे हैं, या जैसा कि वोक कहते हैं, गैसलाइट क्यों कर रहे हैं? यदि जरूरी हो तो अपनी आत्मा बेचें, लेकिन हमारे इतिहास के साथ खिलवाड़ न करें।"

विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, “अगर आप कभी भी महाभारत बनाएंगे, क्या वो पूरी लड़ाई को काले और सफेद में दिखाएंगे ताकि किसी को पता ना चल सके कि कौन धर्म के लिए खड़ा हुआ था और कौन नहीं? सच के साथ खड़े रहो। बस वोक मत बनो। थोड़ा दम रखो।”

फ्रीडन एट मिडनाइट की बात करें तो यह सीरीज 15 नवंबर को रिलीज होगी। सीरीज में चिराग वोहरा, राजेंद्र चावला, ईरा दुबे और सिद्धांत दुबे जैसे कलाकार नजर आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें