अच्छे अंक मिलने की खुशी में उछल पड़े छात्र-छात्राएं
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट में अच्छे अंक मिलने की खुशी में छात्र-छात्राएं
फर्रुखाबाद, संवाददाता। सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट में अच्छे अंक मिलने की खुशी में छात्र-छात्राएं उछल पड़े । कई विद्यालयों में प्रतिभायें निकलीं। विद्यालयों में बेहतरीन रिजल्ट आने से अध्यापकों में खुशी का माहौल देखा गया। बच्चों का गर्मजोशी से अभिनंदन भी किया गया। हाईस्कूल का रिजल्ट इंटरमीडिएट का परिणाम आने के कुछ देर बाद साइट पर जारी किया गया। परिणाम की प्रतीक्षा बेसब्री से छात्र कर रहे थे। इस बार भी यूपी बोर्ड ने सबसे पहले रिजल्ट घोषित कर दिया। इसी वजह से सीबीएसई छात्र छात्राओं की बेचैनी बढ़ गयी थी। दोपहर में जैसे रिजल्ट घोषित हुआ तो छात्र छात्राओं की खुशी का ठिकाना नही रहा।
दसवीं के परीक्षा परिणाम में कई विद्यालय बेहतर रहे। वीरेंद्र स्वरूप के अर्जुन सोमवंशी और कौस्तुभ ने संयुक्त रूप से 98.2 फीसदी अंक प्राप्त किए। यहीं के आर्यन मिश्रा, सार्थक शुक्ला ने संयुक्त रूप से 97.8 और सुभांश राठौर ने 97.2 फीसदी अंक प्राप्त किए। सेंट ऐंथोनी में देवांश सिंह गौतम ने 98.2, दक्ष भल्ला ने 96.20, अनय त्रिवेदी और स्वास्ति अग्रवाल ने संयुक्त रूप से 96 फीसदी अंक पाये। आयमीन अली ने 95.80, कार्तिकेय चतुर्वेदी ने 95.20, श्रेयांश पांडेय ने 95.20, सिद्धि बाजपेयी ने 95.20, प्रियम शुक्ला ने 94.40 और अदिति कश्यप ने 94 फीसदी अंक प्राप्त किए। गुरुकुल वर्ल्ड स्कूल में काव्या अवस्थी ने 90 फीसदी अंक पाये। आर्मी पब्लिक स्कूल में आर्यन सिंह ने 97.4, अनिरुद्ध प्रताप सिंह चौहान ने 96.6, विक्रांत सिंह ने 96.4, अविन कुमार सिंह ने 96.4, आराध्या सिंह ने 96.2, भानु प्रताप सिंह ने 95.6, वेदांत राठौर ने 95.6, रिषभ सिंह, कृष्णा अग्रवाल, शौर्य प्रताप सिंह ने 95.4, वैभव सिंह ने 95, अनमोल कुमार दीक्षित ने 94.6, ओमप्रताप सिंह ने 94.4, श्रद्धा चौहान ने 94 फीसदी अंक प्राप्त किए। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ में आराध्या कटियार ने 96.2, अभिश्री द्विवेदी ने 95, रक्षिता बाजपेयी ने 94.8, अंकुश शर्मा ने 94.6, मरियम खान ने 94.4 फीसदी अंक पाये। ब्लू बेल में यशराज ने 96.4, रोहनी ने 94.4, देवकांत उपाध्याय ने 94.2 फीसदी अंक प्राप्त किए। सेंट लारेंस में अक्षत सक्सेना ने 96.4, आदित्य यादव ने 95.8, अभिषेक यादव ने 94.8, कुशाग्र सक्सेना, अमन यादव ने 94.6, आयुष राजपूत ने 93.2, मोहम्मद सूफियान ने 92.2, जतिन सिंह ने 92 फीसदी अंक प्राप्त किए। सेंट पॉल ब्राईटेन एकेडमी में रघुवंश प्रताप ने 94, प्रद्युम्न ने 92, वैष्णवी ने 87 फीसदी अंक प्राप्त किए। राजपूताना पब्लिक स्कूल में मनु राजपूत ने 96.4, सुब्रत राठौर ने 95, अर्पित यादव ने 90.6, अभय सिंह ने 89.8, प्रशांत सिंह ने 88, यशिका वर्मा, प्रखर प्रताप सिह ने 86.8 फीसदी अंक पाये। नवोदय विद्यालय में आदृति ने 94.50, शिवय मिश्रा ने 94.17, मयंक राजपूत ने 93, आध्या शुक्ला ने 93, आर्यन सिंह ने 92.50 फीसदी अंक प्राप्त किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।