Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Troll Aske Payal Malik She Dont Want Kritika Malik Won BBOTT3 Her Answer Surprised Armaan Malik Video

कृतिका से चिढ़ती है उसे विनर नहीं बनने देना चाहती, ट्रोल के कमेंट पर पायल ने दिया जवाब

  • बिग बॉस ओटीटी से अब तक दीपक चौरसिया, सना मकबूल, अदनान शेख वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी, पौलोमी दास, पायल मलिक और नीरज गोयत का सफर खत्म हो गया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 01:25 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है शो में ड्रामा और भी तगड़ा होता जा रहा है। शो से हर वीकेंड एक-एक करके कंटेस्टेंट बाहर हो रहे हैं। ऐसे में बीते वीकेंड के वार में ट्रिपल एविक्शन में दीपिक चौरसिया, सना सुल्तान और अदनान शेख को बाहर कर दिया गया। ऐसे में अब शो में आठ लोग ही बचे हैं, जिनके बीच अब तगड़ा मुकाबला है। ऐसे में शो में सबसे ज्यादा अगर कोई सुर्खियां बटोर रहा है तो वो है अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक। शो से पायल भले ही आउट हो गई हो, लेकिन वो बाहर होते हुए भी सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। ऐसे में उन्होंने कृतिका को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया, जिसे सुनने के बाद फैंस भी हैरान रह गए। आइए जानते हैं क्या क्या बोलीं पायल...

'मैं नहीं चाहती कि कृतिका जीते मैं तो बाहर आ गई...'

पायल मलिका एक वीडियो सामने आया है, जिसे उनके एक फैन पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में पायल अपने फैन का एक मैसेज पढ़ती और उसका जवाब देती नजर आ रही हैं। एक फैन ने पायल को मैसेज करते हुए लिखा, 'पायल तू नहीं चाहती कि कृतिका बिग बॉस जीते तू कृतिका से बहुत ज्यादा चिढ़ती है।' इस पर पायल ने जवाब देती हुए कहा, 'हां जी मैं बिल्कुल नहीं चाहती कि कृतका जीते, क्यों जीते मैं तो बाहर आ गई मैं क्यों जीतने दूं उसे।' हालांकि, पायल ने फैन को जवाब महज गुस्से में दिया है। पायल शुरू हसे ही अरमान और कृतिका को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं।

अरमान को तलाक देने की करी बात

पायल मलिक ने हाल ही में कहा कि वो अरमान मलिक को तलाक देकर अपने बच्चों को साथ लेकर घर से चली जाएंगी। इस बात को पयाल ने कई बार सोशल मीडिया पर कहा। पायल ने इतना बड़ा फैसला सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वालों की वजह से लिया था। क्योंकि ट्रोलर्स उनके साथ अब उनके बच्चों पर भी कमेंट्स कर रहे थे। फिलहाल पायल ने अपना ये फैसला अभी बदल दिया।

 

ये भी पढ़ें:आउट होते ही मनीषा रानी पर फूटा सना सुल्तान का गुस्सा, कहा-जब वो शो में थी तब…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें