Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Sana Sultan Disappointed With Bigg Boss Ott 2 Fame Manisha Rani For Not Support Her

Bigg Boss Ott 3 से बाहर आते ही मनीषा रानी पर फूटा सना सुल्तान का गुस्सा, कहा- जब वो शो में थी तब मैं हर दूसरे दिन...

  • शो से बाहर जाते ही सना घरवालों पर अपनी भड़ास निकालती नजर आ रही हैं। सना क सबसे ज्यादा गुस्सा अगर किसी पर फूटा है तो वो हैं अरमान मलिक, जिन्होंने शो के दौरान उन्हें बॉडी शेम किया था। इसके अलावा सना बिग बॉस ओटीटी 2 की एक्स कंटेस्टेंट मनीषा रानी से भी काफी नाराज हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 09:32 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले को अब कुछ ही दिन बचे हैं। शो जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है कंटेस्टेंट के बीच  मुकाबला काफी तगड़ा होता जा रहा है। ऐसे में बीते वीकेंड के वार में शो से एक साथ तीन लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। शो से सबसे पहले दीपक चौरसिया को एविक्ट किया गया। उसके बाद सना सुल्तान और अदनान शेख को भी बाहर कर दिया गया। शो से बाहर जाते ही सना घरवालों पर अपनी भड़ास निकालती नजर आ रही हैं। सना क सबसे ज्यादा गुस्सा अगर किसी पर फूटा है तो वो हैं अरमान मलिक, जिन्होंने शो के दौरान उन्हें बॉडी शेम किया था। इसके अलावा सना बिग बॉस ओटीटी 2 की एक्स कंटेस्टेंट मनीषा रानी से भी काफी नाराज हैं। आखिर ऐसा क्यों आइए जाते हैं?

मनीषा रानी से नाराज हैं सना सुल्तान

'बिग बॉस ओटीटी 3' से बाहर आने के बाद सना सुल्तान लगातार इंटरव्यू देती नजर आ रही हैं। ऐसे में अब सना के एक हालिया इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सना का वीडियो टैली टाइम्स के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया। इस वीडियो में सना कहती हैं, 'मुझे लगा था कि मनीषा रानी की तरफ से मुझे सपोर्ट आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनके सीजन में मैं हर दूसरी दिन उनके लिए स्टोरी डालती थी, उन्होंने नहीं डाली, लेकिन कोई बात नहीं इज्जत कर नहीं हुई उनके लिए। हां, उम्मीद थोड़ी बहुत थी जो नहीं हुई। शायद वो बिजी होंगी मैं इस तरह से देखती हूं।'

घर में बचे अब ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस ओटीटी से बीते वीकेंड का वार में पत्रकार दीपक चौरसिया के बाद सना मकबूल और अदनान शेख को भी बाहर कर दिया गया। इनके अलावा शो से वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी, पौलोमी दास, पायल मलिक और नीरज गोयत का सफर खत्म हो गया है। ऐसे में अब घर में साई केतन राव, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और  रैपर नेजी के बीच कांटे की टक्कर है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें