Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Vivian DSena React On Karan Veer Mehra Personal comment On Her Daughter

करण ने विवियन की बेटी पर किया था कमेंट, बाहर आते ही फूटा एक्टर का गुस्सा, कहा- 2 साल की बच्ची...

  • करण ने फिनाले में 'बिग बॉस' के लाडले विवियन डीसेना को हरा कर इस सीजन की ट्रॉफी जीती है। वहीं, विवियन इस सीजन के फर्स्ट रनरअप बने हैं। घर से निकलते ही विवियन ने मीडिया से बात की।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
करण ने विवियन की बेटी पर किया था कमेंट, बाहर आते ही फूटा एक्टर का गुस्सा, कहा- 2 साल की बच्ची...

'बिग बॉस 18' के सफर का अंत करण वीर मेहरा के विनर बनने के साथ ही खत्म हो गया है। करण ने फिनाले में 'बिग बॉस' के लाडले विवियन डीसेना को हरा कर इस सीजन की ट्रॉफी जीती है। वहीं, विवियन इस सीजन के फर्स्ट रनरअप बने हैं। घर से निकलते ही विवियन ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने उनकी 2 साल की बेटी पर कमेंट करने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया।

विवियन ने बेटी पर कमेंट को लेकर कही ये बात

विवियन डीसेना ने बिग बॉस 18 के घर से बाहर आते ही टेलीचक्कर को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान विवियन से उनकी दो साल की बेटी पर करण वीर मेहरा के किए गए कमेंट को लेकर सवाल किया गया। उनसे कहा गया कि जब करण ने रोस्टिंग राउंड में आपकी फैमिली को लेकर कमेंट किया, लेकिन आपने बहुत ही तहजीब से अपनी बात रखी। इस पर विवियन ने जवाब दिया, 'देखिए ये एक ऐसी बात है कि अगर कोई कुछ भी बोलेगा तो दुख होगा।'

मुझे बहुत गुस्सा भी आया था

विवियन ने आगे कहा, 'ये तो कॉमन सेंस की बात है कि 2 साल की बच्ची क्या ही समझ लेगी। सच कहूं तो मुझे बहुत गुस्सा भी आया था। ऐसे इंसान को माफ कर देना ये एक अच्छे इंसान की पहचान होती है। मैं ऐसा इंसान हूं जो दिल में कुछ गलत नहीं रख सकता। कुछ चीजों को दिल में रखो लोड बढ़ाओ बेहतर है कि माफ कर दो।'

शो में पहुंचे थे ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस 18 के विनर की ट्रॉफी भले ही करण वीर मेहरा ले जीती है, लेकिन उनका टक्कर घर में इन लोगों के साथ रहा। बिग बॉस के घर में रजत दलाल, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करण वीर मेहरा, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री आउट, एलिस कौशिक, एडिन रोज, अरफीन खान,शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा, गुणरत्न सदावर्ते और नायरा बनर्जी एंट्री की थी।

ये भी पढ़ें:ये हैं टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट, पुष्पा 2 एक्टर को पछाड़ इसने बनाई नंबर 1 पर जगह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें