Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Vivian Dsena Apologies To Chum Darang For Dragging Her In Task But Eisha Singh Avinash Mishra Angry

चुम को चोट देने के बाद माफी मांगने पहुंचे विवियन, तो फूटा ईशा का गुस्सा, कहा- फिनाले वीक से पहले...

  • शो में अब टिकट टू फिनाले टास्क में जमकर बवाल भी देखने को मिला। ये टास्क विवियन डीसेना और चुम दरांग के बीच हुआ। इस टास्क का प्रोमो सामने आया है, जिसमें विवियन, चुम को जमीन पर गिराकर घसीटते नजर आए। विवियन की इस हरकत पर करण वीर मेहरा उन पर भड़कते भी दिखे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on

'बिग बॉस 18' के फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में अब कंटेस्टेंट तेजी से फिनाले वीक की रेस में आगे बढ़ रहे हैं। शो में अब टिकट टू फिनाले टास्क में जमकर बवाल भी देखने को मिला। ये टास्क विवियन डीसेना और चुम दरांग के बीच हुआ। इस टास्क का प्रोमो सामने आया है, जिसमें विवियन, चुम को जमीन पर गिराकर घसीटते नजर आए। विवियन की इस हरकत पर करण वीर मेहरा उन पर भड़कते भी दिखे। इसके बाद अब एक और प्रोमो सामने आया, जिसमें विवियन चुम से माफी मांगते दिखाई दिये। लेकिन विवियन की बात से ईशा फूट-फूटकर रोती नजर आईं।

विवियन ने मांगी चुम से माफी

'बिग बॉस 18' का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस प्रोमो में दिखाया गया कि विवियन डीसेना, चुम दरांग के पास आते हैं और कहते हैं, 'चुम मुझे तुमसे दो मिनट बात करनी है।' इसके बाद वो चुम को साइड में लेकर कहते हैं, 'तुझे भी पता है कि मेरा तेरे को हर्ट करने का कोई इरादा नहीं था। तू जानती है कि मैंने वही किया, जो एक भाई करता।' विवियन की बात सुनकर चुम रोती नजर आईं।

ईशा-अविनाश को आया विवियन पर गुस्सा

विवियन की बात सुनकर ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच बहस होती है। जहां रोते हुए ईशा कहती हैं, 'मुझे ऐसे महसूस हो रहा है, जैसे मैं बेवकूफ हूं। ये बहुत ही गलत बात है और दोबारा मुझसे उम्मीद मत करना साथ में आने का। मैंने उस इंसान के लिए बहुत मेहनत की, लेकिन क्या हुआ है। क्या गलत हुआ था। मजाक थोड़ी ना है फिनाले वीक। मैं कह रही हूं कि विवियन ने एक भी बार कुछ गलत नहीं किया है। मैं भी तो एक लड़की हूं। क्यों मैंने मेहनत करी है इस इंसान के लिए।' वहीं, अविनाश भी विवियन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'यहां पर सारे कंटेस्टेंट्स महान बनने आए हैं। मैं मैच्योर आदमी हूं, मैं कलर्स का लाडला हूंष हम लोग महान हैं।' वहीं, उनकी बातों पर ईशा सिंह कहती हैं कि मुझे नहीं बनना महान।

ये भी पढ़ें:टिकट टू फिनाले में विवियन ने चुम को घसीट कर गिराया नीचे, भड़के करण वीर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें