Bigg Boss 18 : टास्क के बीच हुआ बवाल, सारा अरफीन खान ने करणवीर का किया मुंह काला
करण वीर मेहरा ने लास्ट टास्क के दौरान चोट लगने के बाद पहले ही सभी को वॉर्न किया था कि अब से वह खुलकर टास्क खेलेंगे और ऐसा ही कुछ वह लेटेस्ट टास्क में करते नजर आए।
बिग बॉस एक ऐसा शो हैं जहां कब दोस्त, दुश्मन बन जाएं और दुश्मन, दोस्त किसी को नहीं पता। अब जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना की दोस्ती में दरार पड़ती जा रही है। कभी दोनों एक-दूसरे के साथ होते हैं तो कभी अविनाश, विवियन के खिलाफ हो जाते हैं। खैर इन सबके बीच शो में टास्क भी हुआ जिसमें सारा ने करण का मुंह काला कर दिया।
अविनाश क्या बोले
दरअसल, शो का प्रोमो सामने आया है और इसकी शुरुआत होती है करण वीर मेहरा और अविनाश से जो बैठकर बात करते हैं गार्डन एरिया में। अविनाश बोलते हैं कि मुझे ये ट्रिपल एंगल नहीं चाहिए जो फालतू का चल रहा है। करण फिर बोलते हैं कि ये और ज्यादा आग लग गई है अब। अगर तू वो मून नहीं करता तो आज भी ऐसा चलता यार। अविनाश बोलते हैं कि मुझे ये लगता है मुझे दिखाने के लिए उन्होंने खुद के लिए किया। विवियन जो वहीं सारा अरफीन खान के साथ बैठे होते हैं, कहते हैं अच्छा ये वाला ऑर्गैनिक चल रहा है।
शिल्पा हैं विवियन से नाराज
वहीं शिल्पा, चुम से बोलती हैं कि अविनाश के लिए ईशा फर्स्ट है और ईशा के लिए अविनाश, विवियन तो लास्ट है। बस मैंने कहा कि दोनों बराबर हैं और मैंने चूज किया तो मुझे कहा दोबला और ये चीज मुझे हर्ट हुई है।
सारा ने किया करण का मुंह काला
इसके बाद बिग बॉस नए टास्क की अनाउंसमेंट करते हैं कि दो टीम है और दोनों टीम पेंटिंग बनाएगी, अविनाश को जिस टीम की पेंटिंग पसंद आएगी उसके सभी सदस्य टाइम गॉड बनने की रेस में शामिल होंगे। अब सारा अरफीन खान पेंट करना शुरू करती हैं कि पीछे से करण वीर उसमें कलर फेंक देते हैं। सारा को गुस्सा आ जाता है और वह सीधा काला पेंट अविनाश के मुंह में फेंक देती हैं जिससे अविनाश का पूरा मुंह काला हो जाता है। इसके बाद एक-दूसरे पर खूब पेंट फेंके जाते हैं। वहीं रजत दलाल जब पानी निकालते हैं स्विमिंग पूल से तो करण उन्हें धक्का दे देते हैं और रजत नीचे गिर जाते हैं।
रजत को गुस्सा आ जाता है और वह भिड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं। वहीं करण भी जैकेट उतारकर लड़ने के लिए तैयार रहते हैं। अब आगे क्या हंगामा होगा यह तो शो देखकर ही पता चलेगा.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।