Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Sara Arfeen Khan Threatens To Take Legal Action Against Karan Veer Mehra Says He Pinned Me Down

Bigg Boss 18 : सारा अरफीन ने करण वीर मेहरा के खिलाफ एक्शन लेने की दी धमकी, कहा- उसने मुझे...

सारा अरफीन खान का शो में कई बार अग्रेशन बिहेवियर दिखा है। अब हाल ही में टास्क के दौरान वह फिर काफी अग्रेसिव हो गईं और जब करण ने उन्हें रोका तो सारा गिर गईं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 05:52 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिला खासकर सारा अरफीन खान का। टास्क में एलिमिनेट होने के बाद वह बाकी कंटेस्टेंट्स को परेशान करती हैं। इस दौरान वह अविनाश मिश्रा और चुम दरांग के साथ भी जबरदस्ती करती हैं, स्काइबोर्ड छीनते हुए जो उन्होंने पकड़ा हुआ था। शिल्पा फिर अविनाश और चुम के पास आती हैं, उन्हें बचाने। जब सिचुएशन ज्यादा बढ़ जाती है तो करण वीर मेहरा आते हैं। सारा को जब वह आउट ऑफ कंट्रोल देखते हैं तो वह उनका हाथ पकड़ लेते हैं। वह उन्हें चुम और अविनाश से दूर लेकर जाते हैं और बार-बार बोलते हैं दिमाग नहीं है क्या?

गिर गईं सारा

ये ड्रामा लेकिन तब और बढ़ जाता है जब इस बीच-बचाव में सारा गिर जाती हैं। सारा फिर करण वीर पर ही हमला करने लगती हैं कभी श्रुतिका अर्जुन और शिल्पा, करण को सारा से दूर करते हैं। मामला यहीं नहीं रुकता है सारा फिर दावा करती हैं करण ने उन्हें गिराया है जबरदस्ती।

सारा ने बिग बॉस से की एक्शन की मांग

सारा फिर बिग बॉस को एक्शन लेने को बोलती हैं। वह कहती हैं कि करण वीर मेहरा कौन होता है मुझे धक्का देने वाला। मुझे बाकी सदस्यों से भी माफी चाहिए जो मुझे पागल और साइको बोलते हैं। सारा रोती रहती हैं और फिर अपना माइक भी उतार देती हैं।

सारा रोती रहती हैं और कहती हैं मैं यहां बैठी हूं, लेकिन कोई भी मेरे पास नहीं आया पूछने कि मैं अब ठीक हूं या नहीं। आपको एक्शन लेना होगा। तुम किस तरह के मर्द हो, ऐसे अपनी मर्दानगी दिखाते हो? हालांकि जब शिल्पा, सारा से बात करने आती हैं तो सारा उन्हें मतलबी बोलती हैं।

सारा ने विवियन को बताई अपनी फीलिंग्स

इसके बाद विवियन सारा के पास आते हैं और तब सारा दावा करती हैं कि करण ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें गिराया है और उन्हें चोट भी लगी है। सारा आगे कहती हैं, सबसे पहला इंसान जिसने मुझपर अटैक किया वो अविनाश है। वह अपना पूरा वजह मेरे कंधों पर रख रहा था टास्क के दौरान, लेकिन मैंने उन्हें कुछ नहीं कहा। शिल्पा ने मुझे बुरी तरह धक्का दिया और तभी करण वहां आ जाता है और धक्का दिया और गिरा दिया। मुझे बहुत जोर से लगी। तुम सब आए, मुझे लगा मदद करोगे, लेकिन तुम सब मुझपर ही चढ़ गए और मुझे पागल बोल रहे।

लीगल एक्शन की धमकी

सारा फिर बोलीं कि बिग बॉस को एक्शन लेना होगा नहीं तो वह अपने वकीलों को बुलाएंगी। अगर बिग बॉस एक्शन नहीं लेंगे तो मैं जरूर लूंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें