Bigg Boss 18: दिग्विजय संग लड़ाई में सारा अरफीन ने की हद पार, कहा- मेरा बाप मर गया, क्या तेरा बाप मरा है?
सारा अरफीन खान अक्सर अपने कमेंट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने दिग्विजय राठी के पिता को लेकर ऐसा कमेंट किया जिससे दिग्विजय काफी भड़क गए।
बिग बॉस 18 के मंगलवार के एपिसोड में टास्क के दौरान दिग्विजय राठी और सारा अरफीन खान की लड़ाई हो गई। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर भद्दे कमेंट्स किए। इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे के परिवार वालों पर भी पर्सनल कमेंट। यह सब मामला शुरू हुआ चिकन से जिसे सारा और एडिन ने राशन के स्टॉक से चुरा कर खा लिया था। हालांकि थोड़ा उन्होंने घरवालों के लिए बचा लिया था।
चिकन के पीछे लड़ाई
दिग्विजय अगले दिन पूछते हैं कि क्या आपने सारा चिकन ले लिया? सारा बोलती हैं हां तो दिग्विजय बोलते हैं कि कुछ तो सेल्फ रिस्पेक्ट रखा करो। सारा बोलती हैं नहीं है। दिग्विजय ने पूछा कि किसने-किसने खाया है तो सारा ने कहा कि मैंने, एडिन और बाकी लोगों ने। सारा इसके बाद कहती हैं, किसी के बाप से थोड़ी ही पूछूंगी। दिग्विजय बोलते हैं किसी का बाप है भी नहीं यहां पर, शायद तुम्हारा बाप हो।
पिता को लेकर गंदे कमेंट्स
सारा बोलती हैं मेरा बाप मर गया है, तेरा बाप मरा है? दिग्विजय बोलते हैं कि मेरे पापा जिंदा हैं और मुझे देख रहे होंगे। सारा फिर हिंट देने की कोशिश करती हैं कि वह उनके पापा, करण वीर मेहरा को बता रही हैं। तब दिग्विजय भी जवाब देते हैं कि तुझे पता है? कहीं तू ही तो मां नहीं है?
दिग्विजय ने सारा के बच्चों को लेकर कहा
सारा तब भी नहीं रुकती हैं और बोलती हैं कि ऐसे छिछोरे बच्चों को थोड़ी पैदा करूंगी। दिग्विजय बोलते हैं कि अगर मैं तुम्हारा बेटा होता तो अपनी जान दे देता। वह आगे बोलते हैं कि आपके बच्चे खुश होंगे अपनी मां को किसी के पापा को लेकर ऐसा कमेंट करता देख। तेरे बच्चे जहां क्लास में जाते होंगे, वहां क्या बोलते होंगे कि इसकी मां तो साइको है, पागल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।