Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg boss 18 Rajat Dalal reply and slammed ashita dhawan who To make fun oh his surname She Supports Karan Veer Mehra

रजत दलाल ने सरनेम का मजाक उड़ाने पर एक्ट्रेस को दी धमकी, कहा- इधर का कोई बुरा मान गया तो...

  • बिग बॉस 18 के विनर की ट्रॉफी भले ही करण वीर मेहरा ले जीती है, लेकिन उनका टक्कर घर में इन लोगों के साथ रहा। इसी बीच अब करण वीर मेहरा को सपोर्ट करने वाली एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की रजत दलाल के फैंस को जमकर लताड़ लगाई।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
रजत दलाल ने सरनेम का मजाक उड़ाने पर एक्ट्रेस को दी धमकी, कहा- इधर का कोई बुरा मान गया तो...

बिग बॉस का सीजन 18 काफी शानदार रहा। इस सीजन की चमचमाती ट्रॉफी करण वीर मेहरा ने अपने नाम किया। हालांकि, सोशल मीडिया पर विवियन डीसेना और दजल दलाल के फैंस अभी भी बिग बॉस के फैसले को गलत बता रहे हैं और उन्हें 'अनडिजर्विंग' का टैग दे रहे हैं। इसी बीच अब करण वीर मेहरा को सपोर्ट करने वाली एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की रजत दलाल के फैंस को जमकर लताड़ लगाई।

अशिता ने बीते दिनों शेयर किया था पोस्ट

दरअसल, अशिता ने बीते दिनों अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, 'छपरी टपरी पर बैठे हैं। दलाल झुंड, जो खुद को आर्मी बताते हैं। रजत दलाल के सारे दलाल। निकालते रह गए तुम बाल की खाल, लगता है कम पड़ गया तुम्हारा माल, फंस गए तुम अपने जाल में…।' वहीं, इस स्टोरी को करणवीर मेहरा ने री-शेयर किया है। इसी को देखकर रजत के फैंस उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं।

रजत दलाल ने वीडियो में दी धमकी

बता दें कि अशिता के इस पोस्ट के बाद रजत ने एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में रजत कहते हैं, 'बेहतरी इस चीज में रहेगी कि आप अपने परिवार पर ध्यान दो, मेरे समीकरणों की छोड़ दो। वो आपको अभी भी दिख रहा होगा और समय के साथ दिख जाएगा। कुछ भी बोलना है तो मुझे बोलो, जो पीछे नाम है न दलाल, उसको मत लाओ। दलाल साहब मेरे बहुत बढ़िया है। आप शहरी पपलू-टपलू हो आपको नहीं पता हिसाब किताब क्या होता है। इन सब चीजों पर मत पड़ो, मस्त रहो जिंदगी पड़ी है निकालो। इधर का कोई बुरा मान गया, तो आपको दिक्कत हो जाएगी। ख्याल रखो अपना।'

अशिता धवन ने शेयर किया वीडियो

अशिता धवन ने अब एक वीडियो पोस्ट कर रजत दलाल और उनके फैंस को जमकर सुनाया। उन्होंने कहा, 'रजत मैंने अभी आपका एक वीडियो देखा, जिसे देखकर मुझे लग रहा है कि आपको कुछ कन्फ्यूजन हो गया है। मैंने आपको या आपके परिवार को कुछ नहीं कहा। मैंने कहा था रजत दलाल के सारे दलाल, अब दलाल क्या होता है, मिडिल पर्सन होता है, मीडियेटर होता है। प्रॉपर्टी भी खरीदते हैं तो उसमें दलाल की जरूरत पड़ती है न। तो मैंने उन लोगों से कहा कि ये जो लोग उनके तरफ से बात कर रहे हैं, हमारे परिवार के लिए, हमारे बच्चों के लिए जो इतनी गंदी-गंदी बातें बोल रहे हैं तो उन्हें ये जवाब देना बहुत जरूरी था।'

अपनी ताकत का सही इस्तेमाल क्यों नहीं किया?

अशिता ने आगे कहा, 'मुझे तो कभी-कभी लगता है कि आपने अपनी पावर का कभी सही इस्तेमाल क्यों नहीं किया। क्यों आपने कभी अपने झुंड को नहीं कहा कि मत करो इतनी गंदी बातें। अगर कोई अपना ओपिनियन दे रहा है तो ये उसका है। मैं अपने घर में बैठकर लॉगिंग तो किया नहीं था। अब इंटरव्यू में मेरा ओपिनियन मांगा तो मैंने दिया। इसके लिए आप मेरे सर पर बंदूक रखकर तो नहीं कह सकते। और जो आप ये कह रहे हो कि मुझे दिक्कत हो सकती है, तो बता दूं कि कानून नाम की भी कोई चीज होती है तो अगर मुझे दिक्कत हुई तो आप भी नहीं बचोगे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें