Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Nominations Rajat Dalal Shrutika Arjun Chahat Pandey Users Predict Who will get eliminate this week

BB18: ‘बिग बॉस 18’ के सदस्यों को लगेगा झटका, इस हफ्ते होगा डबल एविक्शन, लोग बोले…

  • ‘बिग बॉस 18’ में डबल एविक्शन होने वाला है। कहा जा रहा है कि एक सदस्य आज (बुधवार के दिन) बाहर हो सकता है। वहीं दूसरा सदस्य वीकेंड का वार पर घर से बेघर हो सकता है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18’ अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंच गया है। ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले में अब बस 10 दिन का समय बचा है और अभी तक घर में नौ सदस्य मौजूद है। ऐसे में बिग बॉस डबल एविक्शन की प्लानिंग कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि मेकर्स मिड वीक में एक सदस्य को घर से बेघर करेंगे। वहीं दूसरे सदस्य को वीकेंड का वार पर गेम से आउट किया जाएगा।

कौन-कौन है नॉमिनेटेड?

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए तीन सदस्य- रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे नॉमिनेटेड हैं। बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज बिग बॉस तक के मुताबिक रजत दलाल शो से आउट होंगे। बिग बॉस तक ने लिखा, ‘डबल एविक्शन कन्फर्म है! अंदाजा लगाइए कि इस बार कौन से 2 सदस्य एलिमिनेट होंगे? एक एविक्शन आज (बुधवार के दिन) होगा और दूसरा एविक्शन वीकेंड का वार पर होगा। इस बार रजत दलाल के बाहर होने की सबसे अधिक संभावना लग रही है।’

क्या बोल रही है पब्लिक?

कुछ लोग कह रहे हैं कि मेकर्स किसी भी तरह रजत दलाल को शो से बाहर करना चाहते हैं। एक ने लिखा, ‘ऑडियंस के वोट्स के आधार पर रजत बाहर नहीं हो पाएगा। ये लोग घरवालों के वोट्स के आधार पर रजत को बाहर करने की कोशिश करेंगे।’ दूसरे ने लिखा, ‘जिस तरीके से लव कटारिया को बाहर किया था ठीक उसी तरीके से रजत को भी बाहर करेंगे।’ वहीं कुछ लोग ये बात मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं कि रजत बाहर हो सकते हैं। वे कह रहे हैं कि श्रुतिका व चाहत एलिमिनेट होंगे और रजत टॉप 5 में पहुंचेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें