गुजैनी में एक बार फिर मिला नदी में मिला युवक का शव
Kanpur News - कानपुर के गुजैनी क्षेत्र में चार दिनों के भीतर फिर से पांडु नदी में एक शव मिला है। सोमवार को 50 वर्षीय व्यक्ति का शव नदी में भंवर में फंसा मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकाला, लेकिन पहचान नहीं हो सकी।...

कानपुर दक्षिण। गुजैनी क्षेत्र में चार दिनों के भीतर एक बार फिर नदी में शव उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। सोमवार को तात्याटोपे नगर क्षेत्र से गुजर रही पांडु नदी में 50 वर्षीय अधेड़ का शव भंवर में फंसा मिला। राहगीरों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो शरीर में सिर्फ बनियान और अंडरवियर था। शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने आसपास शिनाख्त के प्रयास किए, हालांकि असफल रहने पर शव मॉर्चुरी भिजवा दिया गया। इससे पहले 24 अप्रैल को क्षेत्र में ही नाले में युवक का शव पड़ा मिला था, जिसकी बाद में शिनाख्त हो गई थी। गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि फोरेंसिक जांच के बाद शव मॉर्चुरी भेजा गया है। आसपास के थानों से संपर्क करके हुलिए के आधार पर लापता लोगों के बारे में जानकारी भी जुटाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।