Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 KRK shared photo of chahat pandey with mysterious boy said helping colors to find out Chahat bf

केआरके ने मिस्ट्री मैन के साथ शेयर की चाहत पांडे की फोटो, लिखा- मैं बस बिग बॉस की मदद कर रहा

  • कमाल आर खान उफ केआरके ने सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 18’ की चाहत पांडे की तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में चाहत पांडे किसी मिस्ट्री मैन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 18’ की चाहत पांडे चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, चाहत की मम्मी ने ‘बिग बॉस 18’ के मेकर्स को ओपन चैलेंज दिया है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि अगर के मेकर्स चाहता के बॉयफ्रेंड को ढूंढ निकालेंगे तो वो उन्हें 21 लाख रुपये देंगी। ऐसे में केआरके उर्फ कमाल आर खान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें चाहत मिस्ट्री मैन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।

चाहत की मां का बयान

चाहत पांडे की मां ने 'द खबरी' को दिए इंटरव्यू में वो वाली फोटो दिखाई जो वीकेंड का वार पर सलमान ने दिखाई थी जिसमें चाहत एक केक के साथ पोज दे रही थीं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने ये केक अपने को-एक्टर के लिए मंगवाया था जिनकी शादी की 5वीं सालगिरह थी। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर वो केक चाहत का रिलेशन वाला होता, तो उसमें कुछ रिलेशन वाला लिखा होता? लेकिन उसमें ऐसा कुछ लिखा ही नहीं था। मैं मेकर्स को चैलेंज देती हूं। अगर मेकर्स चाहत के बॉयफ्रेंड का पता या उसकी फोटो ढूंढकर ला देते हैं तो मैं उन्हें 21 लाख रुपये कैश दूंगी।’

केआरके का पोस्ट

चाहत और मिस्ट्री मैन की फोटो शेयर करते हुए केआरके ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘चूंकि चाहत पांडे की मां ने कलर्स टीवी और बिग बॉस को चैलेंज दिया है कि वे चाहत के बॉयफ्रेंड का पता लगाएं इसलिए मैं उनकी मदद कर रही हूं।’

यहां देखिए फोटो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें