Bigg Boss 18 : कशिश ने अविनाश को बताया वुमनाइजर, बोलीं- मुझे लव एंगल बनाने के लिए कहा
अविनाश मिश्रा का ईशा सिंह के साथ बॉन्ड देखकर अब तक यही लगता है कि वह ईशा को पसंद करते हैं और ईशा भी उन्हें पसंद करती हैं। लेकिन अब कशिश ने अविनाश का एक राज खोला है।
बिग बॉस के बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ। इसके अलावा जो शो में हाइलाइट रहा बीते एपिसोड में वो थी कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा की लड़ाई। दोनों के बीच बहस हो जाती है और बाद में बात इतनी बढ़ जाती है कि कशिश, अविनाश को वुमनाइजर तक बोल देती हैं। वह अविनाश पर आरोप लगाती हैं कि एक्टर ने उनके लिए गलत स्टेटमेंट्स दिए हैं।
रजत ने अविनाश की खोली पोल
दरअसल, होता क्या है कि रजत दलाल, करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर को बताते हैं कि अविनाश, कशिश और ईशा सिंह के साथ लव ट्रायएंगल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। रजत ने कहा कि अविनाश ने कशिश को कहा कि व्यूवर्स को अलग फ्लेवर चाहिए शो में मतलब वह इनडायरेक्टली हिंट दे रहे थे कशिश को कि उनके साथ फेक लव एंगल बनाएं। वह अविनाश पर आरोप लगाते हैं कि वह अटेंशन के लिए ये सब करते हैं।
कशिश ने बताया सच
इसके बाद करण, कशिश से पूछते हैं कि क्या अविनाश ने उनके साथ लव ट्रायएंगल को लेकर बात की, जिसपर कशिश साफ मना कर देती हैं। हालांकि वह बताती हैं कि अविनाश उनके साथ फ्लर्ट करते हैं और कहा कि ये भी अच्छा फ्लेवर है शो के लिए। करण फिर बोलते हैं कि इसका मतलब अविनाश जो ईशा को लेकर अपनी फीलिंग्स बताता है वो फेक है। कशिश भी इस बात पर सहमति जताती हैं।
टास्क के बाद ईशा, अविनाश से फिर लव ट्रायएंगल को लेकर सवाल करती हैं। लेकिन एक्टर मना कर देते हैं कि उन्होंने कभी किसी एंगल को लेकर कशिश से बात नहीं की। कशिश इस बात को सुनकर सामने आ जाती हैं।
कशिश को आया गुस्सा
रजत बोलते हैं कि अविनाश कहते हैं कि कशिश उनके पास आईं लव एंगल बनाने के लिए। कशिश बताती हैं कि वह और अविनाश फ्लर्ट कर रहे थे और तब अविनाश ने हिंट दिया था लव एंगल बनाने का।
कशिश फिर भड़क जाती हैं कि ये स्टेटमेंट काफी खराब था कि वह मेरे पास आईं। अविनाश वहीं बोलते हैं कि कशिश हर्ट है कि वह मेरे साथ कोई एंगल नहीं बना पाईं। कशिश फिर अविनाश को वुमनाइजर बोलती हैं। अविनाश बोलते हैं कि मेरे नाम पर फेम मत लो।
कशिश इस बात से और गुस्से में आ जाती हैं और चिल्लाते हुए कहती हैं कि अबे तू थप्पड़ खाएगा, तू ऋतिक रोशन नहीं है। इतनी लड़ाई के बाद लास्ट में ईशा, अविनाश को कशिश से माफी मांगने को भी बोलती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।