ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर 21 से
खूंटी में झारखंड वॉलीबॉल संघ द्वारा 21 से 30 मई तक ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जिले के वॉलीबॉल खेल में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले...

खूंटी, संवाददाता। झारखंड वॉलीबॉल संघ के आह्वान पर खूंटी में 21 से 30 मई तक ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले के वॉलीबॉल खेल में रूचि रखने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। खूंटी जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला टीम के लिए चयनित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर में जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के मनोबल को ऊंचा करने और उनके प्रतिभा को जागृत करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में हिस्सा लेने के इच्छुक खिलाड़ी संघ के विक्की कुमार, विकास मिश्र, मनोज राय से संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।