Bigg Boss 18 Internet Sensation Dolly Chaiwala Demanding High Fees For Salman Khan Show Report Bigg Boss 18 के लिए डॉली चायवाला ने डिमांड की इनती मोटी रकम! फीस को लेकर क्या होगा मेकर्स का रिएक्शन?, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Internet Sensation Dolly Chaiwala Demanding High Fees For Salman Khan Show Report

Bigg Boss 18 के लिए डॉली चायवाला ने डिमांड की इनती मोटी रकम! फीस को लेकर क्या होगा मेकर्स का रिएक्शन?

  • बिग बॉस 18 के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में एक नाम डॉली चायवाला का भी चर्चा में बना हुआ है। इसी बीच अब डॉली को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। डॉली ने शो में आने के लिए भारी रकम की डिमांड की है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Sep 2024 02:26 PM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss 18 के लिए डॉली चायवाला ने डिमांड की इनती मोटी रकम! फीस को लेकर क्या होगा मेकर्स का रिएक्शन?

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को लेकर दर्शकों का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। शो का प्रीमियर जैसे नजदीक आ रहा है, कंटेस्टेंट की संभावित लिस्ट की चर्चा और भी तेज रही है। इस लिस्ट में अब तक कई बड़े नाम शामिल हो चुके हैं। इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के नाम भी जुड़ते नजर आ रहे हैं। इस लिस्ट में एक नाम डॉली चायवाला का भी चर्चा में बना हुआ है। इसी बीच अब डॉली को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। डॉली ने शो में आने के लिए भारी रकम की डिमांड की है। आइए जानते हैं डॉली ने कितना पैसा मांगा है।

बिग बॉस 18 के लिए डॉली ने मांगी इतनी मोटी रकम

डॉली चायवाला ने आज अपनी पहचान देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी बना ली है। बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर भी चर्चा में रहा था। viralbollywood की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 18 के मेकर्स इस बार भी डॉली के नाम पर विचार कर रहे हैं। यही नहीं निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया, लेकिन डॉली ने मोटी रकम मांगी? डॉली ने 15 सप्ताह के लिए 20 लाख प्रति सप्ताह मांगा है। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने ओटीटी के सीजन 3 के लिए 10-15 लाख मांगे थे, लेकिन इसी वजह से उन्हें साइन नहीं किया गया। इस बार भी देखना ये है कि क्या निर्माता उनके प्रस्ताव को इस बार स्वीकार करेंगे या नहीं।

इन कंटेस्टेंट का नाम भी आया सामने

बिग बॉस 18 के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। संभावित लिस्ट में पद्मिनी कोल्हापुरे, शहजादा धामी, नायरा बनर्जी, करम राजपाल, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, ईशा कोपिकर, धीरज कपूर, निया शर्मा, कनिका मान, शोएब इब्राहिम, श्रीराम चंद्रा, दिग्विजय राठी, कशिश कपूर, जान खान, सोनल वेंगुर्लेकर, मैक्टसर्ट, रित्विक धनजानी और समीरा रेड्डी का नाम सामने आ रहा है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।