Railway Advisory Committee Member Inspects Station Construction Demands Enhanced Passenger Facilities स्टेशन पर निर्माण कार्य में तेजी लाने की उठाई मांग, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsRailway Advisory Committee Member Inspects Station Construction Demands Enhanced Passenger Facilities

स्टेशन पर निर्माण कार्य में तेजी लाने की उठाई मांग

Amroha News - अमरोहा। रेलवे बोर्ड की रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अभिषेक शर्मा ने रविवार को स्टेशन अधीक्षक रामप्रसाद मीणा के साथ स्टेशन पर किए जा रहे निर्माण कार्य

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 19 May 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
स्टेशन पर निर्माण कार्य में तेजी लाने की उठाई मांग

रेलवे बोर्ड की रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अभिषेक शर्मा ने रविवार को स्टेशन अधीक्षक रामप्रसाद मीणा के साथ स्टेशन पर किए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में देरी को लेकर चिंता जताते हुए उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार करने और निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग को लेकर डीआरम को मांग पत्र भेजा। इसमें लिफ्ट वाला पुल स्टेशन के बीचोंबीच बनाने या रेलवे मालगोदाम से सुबोधनगर की ओर दूसरा उपरिगामी पुल या अंडर पास बनाने की मांग की गई है। इसके अलावा फैजाबाद व रानीखेत एक्स्प्रेस का जल्द ठहराव कराने, शमशान घाट और भूरे खां शहीद की मजार की ओर जाने के लिए अंडरपास बनवाने की मांग उठाई है।

सदस्य ने सुबोधनगर व पुष्कर नगर की ओर प्रवेश द्वार, निकास द्वार, टिकट विंडो, शौचालय, वेटिंग रूम, पीने के पानी की व्यवस्था, सभी प्लेटफार्मो पर कोच लोकेटर, बुक स्टॉल, डिस्पेंसरी और स्टेशन के दोनों ओर पार्किंग की सुविधा की मांग उठाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।