कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर मन्नारा चोपड़ा ने कही ऐसी बात, सुनकर भड़क उठे लोग, कहा- तुम लोग किसी गरीब का...
- मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस 17 के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। पैपराजी उन्हें अक्सर कैमरे में कैद करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच मन्नारा एक बार फिर से स्पॉट हुईं। इस दौरान पैप्स ने मन्नारा से कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर उनकी प्रतिक्रिया जानना चहा।
Mannara Chopra on Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक्टिंग के बाद अब राजनीति में अपना दम दिखाने जा रही हैं। कंगना ने लोकसभा चुनाव 2024 में भारी वोटो से मंडी में जीत हासिल की है। कंगना के फैंस उनकी इस जीत से बेहद खुश हैं। इसके अलावा कंगना इन दिनों अपने थप्पड़ कांड को लेकर भी खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में जब कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चेकिंग करा रही थीं तभी CISF महिला जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। कंगना के थप्पड़ मामले पर लगातार स्टार्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। अब तक इस मामले में, रवीना टंडन, मनीषा रानी, ऋतिक रोशन, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, शबाना आजमी सहित कई स्टार्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते दी है। कई ने कंगना को सपोर्ट किया तो कई ने CISF महिला जवान का। ऐसे में अब बिग बॉस 17 फेम मन्नारा चोपड़ा ने भी इस मामले पर रिएक्ट किया है।
कंगना के थप्पड़ विवाद पर बोलीं मन्नारा
मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस 17 के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। पैपराजी उन्हें अक्सर कैमरे में कैद करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच मन्नारा एक बार फिर से स्पॉट हुईं। उन्हें एक बिल्डिंग के बाहर पैपराजी ने जैसे ही देखा कैमरे में कैद करने की होड़ में लग गए। हमेशा की तरह ही मन्नारा ने पैपराजी को मुस्कुरा कर पोज दिया। इस दौरान पैप्स ने मन्नारा से कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर उनकी प्रतिक्रिया जानना चहा। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'ये तो बहुत ही बुरा था। हाथ उठाना कोई समाधान नहीं है। खासकर जब आपने यूनिफॉर्म पहनी हुई है, तब तो हाथ उठाना ही नहीं चाहिए, ये बहुत ही बुरा है।'
वीडियो देख भड़के यूजर्स
मन्नारा चोपड़ा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक तरफ जहां कई यूजर्स को मन्नारा का जवाब पसंद आया तो कई भड़क गए हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कंगना को एक बार थप्पड़ पड़ा है, लेकिन मीडिया वालों ने बोल बोल कर उसे बहुत बार थप्पड़ मारा।' एक दूसरा यूजर लिखता है,'आप सेलिब्रिटी हो, इसलिए एक गरीब का दुख आपको कभी भी नहीं समझ आएगा।' एक लिखता है, 'अगर वह चाहे किसी के बारे में बेबुनियाद बातें कहती रहें, वो बिल्कुल सही है।' एक ने गुस्से में कहा, 'जब उन्होंने किसान आन्दोलन में उनके लिए लिखा था, तो आप कहां थीं बोलने के लिए।' एक ने तो कहा, 'आप इन सब मामलों में मुंह मत खोला करो।'
आखिर CISF महिला जवान ने कंगना पर क्यों उठाया हाथ?
गौरतलब है कि महिला जवान ने कंगना को किसान आंदोलन के दौरान दिए गए बयान की वजह से उन्हें थप्पड़ मारा। कंगना किसान आंदोलन के दौरान कहा था, 'ये औरतें 100-100 रुपये लेकर आंदोलन कर रही हैं।' वहीं, कुलविंदर कौर का कहना है कि उन दिनों उनकी मां भी उस आंदोलन में बैठी थीं। इसी बात से चिढ़कर उन्होंने कंगना को चांटा मारा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।