Teen Sold by Father for 3 5 Lakhs Faces Abuse in Fatehpur Seeks Police Help साढ़े तीन लाख में बेची बेटी, दोबारा बेचने की धमकी, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTeen Sold by Father for 3 5 Lakhs Faces Abuse in Fatehpur Seeks Police Help

साढ़े तीन लाख में बेची बेटी, दोबारा बेचने की धमकी

Kausambi News - महेवाघाट की एक किशोरी को उसके पिता ने साढ़े तीन लाख में बेच दिया। फतेहपुर में युवक ने उसे यातनाएं दीं और दुराचार किया। किशोरी भागकर एसपी के पास गई और मदद मांगी। यह मामला पुलिस के लिए चिंता का विषय बन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 13 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
साढ़े तीन लाख में बेची बेटी, दोबारा बेचने की धमकी

महेवाघाट के एक गांव की किशोरी को उसके पिता ने ही साढ़े तीन लाख में बेच दिया। फतेहपुर के युवक ने किशोरी को खरीदने के बाद तमाम यातनाएं दीं। मारपीट कर वह उसके साथ दुराचार करता था। भागकर आई किशोरी को दोबारा ले जाने की कोशिश हुई। धमकी दी गई है कि उसको दोबारा बेचकर रुपया वसूल किया जाएगा। पीड़िता ने एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। मूलरूप से चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र की किशोरी महेवाघाट थाना क्षेत्र में रहती है। किशोरी ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया है कि उसके पिता ने फतेहपुर के हुसेनगंज के गढ़ी गांव निवासी युवक के हाथ साढ़े तीन लाख रुपये में बेच दिया है।

बताया कि इसके बाद 18 फरवरी को उसकी जबरन शादी करा दी गई। यह शादी दिखावे के लिए कराई गई थी। शादी के बाद खरीदार युवक उसको अपने साथ फतेहपुर ले गया। वहां उसे युवक ने खूब यातनाएं दी। जमकर प्रताड़ित किया। मारपीट कर उसके साथ दुराचार करता था। किसी तरह वह भागकर आई। इसके बाद खरीदार युवक उसके पिता के साथ दोबारा घर आया। उसको जबरन ले जाने का प्रयास किया। पिता ने भी जाने के लिए दबाव बनाया, लेकिन उसने साफ इंकार कर दिया। धमकी दी गई कि यदि वह नहीं गई तो उसको जबरन उठा ले जाएगा और उसको किसी और के हाथ बेचकर अपना रुपया वसूल करेगा। एसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। पहले भी बेची जा चुकी हैं बेटियां जिले में किशोरियों को बेचने का सिलसिला नहीं थम रहा है। करारी थाना व कोखराज थाना क्षेत्र की दो किशोरियों को रुपये के लिए ही बेचा गया था। पहले करारी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया और खरीदार और किशोरी के माता-पिता और बिचौलिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके बाद कोखराज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजा था। अब महेवाघाट के मामले ने पुलिस अधिकारियों को चौंकाया है। आखिर कब कसेगा बेटी के सौदागारों पर शिकंजा महेवाघाट की बेची गई किशोरी ने पिता पर गंभीर आरोप लगाकर सबके होश उड़ा दिए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब तक बेटियों का सौदा होगा। यह खेल बंद होगा या फिर चंद रुपये के लिए अपने ही अपनों को गुड्डा-गुड्डी की तरह बेचते रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।