Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAbhishek Malhan To Replace Anil Kapoor In Bigg Boss OTT 3 Fans Assumed After Seeing Fukra Insaan New Photos Know Truth

क्या अनिल कपूर को रिप्लेस कर रहा है Bigg Boss का ये एक्स कंटेस्टेंट? जानें इसका सच

  • 'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर इस वक्त काफी हाइप बना हुआ है। लगातार शो से जुड़ी नई अपडेट्स सामने आ रही है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 11 July 2024 02:20 PM
share Share
Follow Us on

Abhishek Malhan To Host Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर इस वक्त काफी हाइप बना हुआ है। लगातार शो से जुड़ी नई अपडेट्स सामने आ रही है। ऐसे में अब बिग बॉस ओटीटी 2 के एक्स कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। सीजन 2 के विनर की ट्रॉफी भले ही एल्विश यादव ने जीती हो, लेकिन अभिषेक ने दर्शकों के दिल में अपनी एक खास जगह बनाई। ऐसे में अब उनके हाथ एक नया प्रोजेक्टर लगा है। वो जल्द ही एक नए शो के होस्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं। उन्होंने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देख फैंस ने सवाल किया कि क्या वो 'बिग बॉस ओटीटी 3' को होस्ट करने जा रहे हैं?

तस्वीरों में बेहद हैंडसम नजर आए अभिषेक

अभिषेक मल्हान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट अपन अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अभिषेक बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ अभिषेक ने कैप्शन में लिखा है, 'आपका नया होस्ट। कुछ बड़ा जल्द ही होने वाला है।' लुक की बात करें तो इस दौरान अभिषेक ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लैक कलर का सेट पहना है। उनके लुक की काफी तारीफ हो रही है। वहीं, तस्वीरों में बैकग्राउंड बिल्कुल बिग बॉस ओटीटी 3 जैसा ही नजर आ रहा है। इसे देखकर लोगों एक तरफ काफी एक्साइटेड हैं तो दूसरी तरफ कंफ्यूज। यही नहीं, उनका स्टाइल भी बिग बॉस होस्ट की तरह ही नजर आ रहा है। कुछ ही घंटों में इन तस्वीरों को दस लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

कमेंट कर लोगों ने पूछे ऐसे सवाल

अभिषेक मल्हान की ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस पर कमेंट कर लोग उनसे कई तरह के सवाल पूछते हुए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा, 'क्या वो अनिल कपूर की जगह पर बिग बॉस ओटीटी 3 होस्ट करने जा रहे हैं।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या वो अनिल को शो में रिप्लेस कर रहे हैं।' एक ने लिखा, 'लग रहा है इस बार कुछ ज्यादा जी बड़ा धमाका होने जा रहा है।' एक दूसरा यूजर लिखता है, 'अब इसके बाद दूसरा पोस्ट कर करोगे।' एक लिखता है, 'हमें बेसब्री से इंतजार है आपके नए शो के आने का।' एक ने लिखा, 'बिग बॉस में अनिल कपूर की रिप्लेसमेंट हो गई लगता है।' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'पीछे का बैकग्राउंड देखकर लग रहा है आपने बिग बॉस सेट बना लिया।'

 

ये भी पढ़ें:वड़ा पाव गर्ल ने इन चार लोगों को बताया गंदी मछली, लिया अपनी बेस्ट फ्रेंड का नाम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें