कामडारा का युवक खूंटी से लापता, परिजनों ने लगाई गुहार
कामडारा के रामतोल्या बालीटोली गांव का 19 वर्षीय युवक कोनो तोपनो 27 मार्च को खूंटी गया था, लेकिन 28 मार्च को घर से बाहर निकलने के बाद वापस नहीं लौटा। उसके परिजनों ने कामडारा थाना में आवेदन देकर उसकी...

कामडारा, प्रतिनिधि। प्रखंड के रामतोल्या बालीटोली गांव का 19 वर्षीय युवक कोनो तोपनो खूंटी से लापता हो गया है। परिजनों ने शनिवार को कामडारा थाना में आवेदन देकर युवक को ढूंढ़ निकालने की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार 27 मार्च को कोनो तोपनो अपने बड़े भाई सुनील तोपनो के साथ आधार कार्ड में सुधार कराने खूंटी गया था। रात्रि में दोनों भाई सुनील की बेटी के घर रुक गए। अगले दिन सुबह 28 मार्च को कोनो घर से बाहर निकला और तब से अब तक वापस नहीं लौटा है। परिजनों के अनुसार कोनो तोपनो का मानसिक संतुलन अक्सर खराब रहता है।
घटना के वक्त उसने काला रंग का पैंट और लाल रंग की गंजी पहन रखी थी। लापता युवक के परिजनों,भाभी बहामनी तोपनो और भाई सुनील तोपनो ने थाना में आवेदन सौंपा है और किसी सज्जन को युवक दिखने पर मोबाइल नंबर 8252650809 पर संपर्क करने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।