जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज
फरीदाबाद में केएल मेहता दयानन्द स्कूल में 24वीं जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। लगभग 300 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-16 स्थित केएल मेहता दयानन्द स्कूल में शनिवार को फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय 24वीं जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर महापौर प्रवीण बत्रा जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में किकबॉक्सिंग जैसे खेल शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ आत्मरक्षा के लिए भी अत्यंत जरूरी हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष आनंद मेहता ने की। संघ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से लगभग 300 खिलाड़ी भाग लिया। प्रतियोगिता के 21 किलो भारवर्ग में विराज महंदीरत्ता, देवाशय गुप्ता, विजय रहे।
इसी प्रकार 17 किलोभार वर्ग में निक्की प्रराजापति और लड़कियों के 21 किलोभार वर्ग में श्रेया और वृति गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन किया। इसी तरह अन्य खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर कवि दिनेश रघुवंशी, जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय सपरा, एकॉर्ड अस्पताल के स्पोर्ट्स इंजरी विभाग के डॉ. निखिल सचदेवा, वार्ड नंबर 19 के पार्षद जगत सिंह फागना, हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संयुक्त सचिव अनिल गुप्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।