Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Chandrika Dixit Call Sana Makbul Lovekesh Kataria Vishal Pandey Shivani Kumari Are Dirty Fishes In BBOTT

Bigg Boss Ott 3: 'वड़ा पाव गर्ल' ने घर के इन चार लोगों को बताया गंदी मछली, चंद्रिका ने लिया अपनी इस बेस्ट फ्रेंड का नाम!

  • बिग बॉस ओटीटी का एक नया प्रोमो सामने आया है। इसमें सना सुल्ताना और अरमान मलिक माइक लेकर सभी घरवालों से एक-एक करके उनसे दूसरों के बारे में राय जानते नजर आ रही हैं। ऐसे में चंद्रिका दीक्षित ने घर के इन चार सदस्यों को गंदी मछली बताया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 11 July 2024 12:51 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' तेजी से फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। शो में लगातार नए ट्विस्ट आ रहे हैं। अनिल कपूर के शो में 16 कंटेस्टेंट ने एंट्री की थी, जिसमें से अब सिर्फ 12 लोग ही घर में बचे हैं। शो से अब तक मुनीषा खटवानी, पायल मलिक, पौलोमी दास और नीरज गोयत को बाहर किया गया है। हर हफ्ते नॉमिनेशन टास्क काफी अलग-अलग तरीके से किया जा रहा है। ऐसे में इस हफ्ते का भी नॉमिनेशन टास्क बेहद अलग और खास है। बिग बॉस ओटीटी का एक नया प्रोमो सामने आया है। इसमें सना सुल्ताना और अरमान मलिक माइक लेकर सभी घरवालों से एक-एक करके उनसे दूसरों के बारे में राय जानते नजर आ रही हैं। ऐसे में चंद्रिका दीक्षित ने घर के इन चार सदस्यों को गंदी मछली बताया है।

साईं ने सना को बताया फेक

'बिग बॉस ओटीटी 3' का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में शिवानी कुमारी, सना मकबूल, चंद्रिका दीक्षित और साईं केतन राव घरवालों को लेकर अपनी राय देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान शिवानी कहती हैं कि अनिल कपूर सर ने भी कहा, 'गुड बुक्स में रहना उनकी आदत हैं। वो हमेशा मुझे कहती हैं कि शिवानी तुम यहां पर गलत हो जबकि मैं गलत नहीं हूं।' इसके बाद साईं केतन कहते हैं, 'सना मकबूल मुझे डबल फेस लगती हैं। मुझे वो फेक लगती है। मुझे लगता है वो जिन-जिन लोगों को समझने की कोशिश करती है वो सिर्फ अपने फायदे के लिए।'

इन चार को बताया बिग बॉस हाउस की गंदी मछली

इसके बाद इस प्रोमो में 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित नजर आती हैं। वो कहती हैं, 'वो चार मछलियां पूरे बिग बॉस हाउस में गंदा माहौल बना दिया है। इंसान खुल के जीन नहीं पा रहा है।' चंद्रिका ने सना मकबूल, लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और शिवानी कुमारी को गंदी मछलियां कहा है। साथ ही कहा कि इन 4 की वजह से बिग बॉस ओटीटी 3 का घर गंदा हो रहा है। वहीं, दूसरी तरफ सना, चंद्रिका को लेकर बात करती नजर आती हैं कि वो ज्यादा तर टाइम उनके साथ ही बिताती हैं। चंद्रिका के साथ उनका बॉन्ड अच्छा है। वहीं, दूसरी तरफ चंद्रिका ने उन्हें ही गंदी मछली कहा। क्या वीकेंड के वार में अब इस बात को लेकर अनिल चंद्रिका की क्लास लगाएंगे।

 

ये भी पढ़ें:मुनीषा ने पढ़ा विशाल का टैरो कार्ड, बोलीं-वो एक बहुत ही...,इसको कहा बिग बॉस विनर!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें