Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSaath Nibhana Saathiya Season 2 to be launch in October devoleena bhattacharjee and Rupal Patel part of the show

'साथ निभाना साथिया' के फैन्स के लिए खुशखबरी, जानिए कब लॉन्च होगा शो का दूसरा सीजन

टीवी के चर्चित शो 'साथ निभाना साथिया' का एक सीन 'रसोड़े में कौन था' सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शो अपने दूसरे सीजन के साथ जल्द ही वापसी करने...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 28 Aug 2020 06:22 PM
share Share
Follow Us on

टीवी के चर्चित शो 'साथ निभाना साथिया' का एक सीन 'रसोड़े में कौन था' सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शो अपने दूसरे सीजन के साथ जल्द ही वापसी करने वाला है। खबरों की मानें तो 'साथ निभाना साथिया-2' में कोकिलाबेन यानी रूपल पटेल और गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने इसका सीजन-2 लाने का फैसला लिया है।

'साथ निभाना साथिया-2' की खबरों पर मुहर लगाते हुए शो की निर्माता रश्मि शर्मा ने एक न्यूज पोर्टल से कहा, 'साल 2010 में जब से यह शो ऑनएयर हुआ था, तब से अभी तक यह लोगों के बीच चर्चा में हैं। कोरोना लॉकडाउन में शो के रिपीट टेलीकास्ट को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। मुझे लगता है कि साथ निभाना साथिया के नए सीजन को लाने का यही सही समय है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

रश्मि ने रूपल पटेल यानी कोकिलाबेन की वापसी को लेकर कहा, 'बिना मोदी परिवार के शो वापसी नहीं कर सकता। कोकिलाबेन और गोपी बहू दोनों की वापसी होगी।' इसके अलावा उन्होंने कहा कि शो के नए सीजन में कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगे। शो के ट्विस्ट के बारे में बात करते हुए रश्मि ने कहा कि यह फैमिली शो ही रहेगा और रिश्तों के इर्द-गिर्द शो की कहानी बुनी जाएगी। 

कब लॉन्च हो सकता है दूसरा सीजन

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में लिखा कि शो का दूसरा सीजन अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।

आपको बता दें कि 'साथ निभाना साथिया' शो में पहले गोपी बहू के रोल में जिया मानेक नजर आ रही थीं। हालांकि बाद जिया को देवोलीना भट्टाचार्जी ने रिप्लेस कर दिया था।


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें