Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSaath Nibhaana Saathiya Actress Rupal Patel Aka Kokilaben Modi Know Unknown Facts

साथ निभाना साथिया: 'कोकिलाबेन' से जुड़ी ये दिलचस्प बातें जानकर हैरान रह जाएंगे आप

टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन दिनों हर किसी की जुबान पर चढ़ा है कि रसोड़े में कौन था.. कुकर से चने निकाल दिए और खाली कुकर गैस पर चढ़ा...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 26 Aug 2020 06:40 PM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन दिनों हर किसी की जुबान पर चढ़ा है कि रसोड़े में कौन था.. कुकर से चने निकाल दिए और खाली कुकर गैस पर चढ़ा दिया। वायरल वीडियो में कोकिलाबेन, गोपी बहू से यही बात पूछती हैं। स्टार प्लस के सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में अभिनेत्री रूपल पटेल ने कोकिलाबेन का रोल अदा किया था। वायरल वीडियो के कारण चर्चा में आईं रूपल पटेल से जुड़ी बातों को फैन्स जानना चाहते हैं। ऐसे में आप बता रहे हैं कोकिलाबेन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-

1. एक्टिंग करियर की शुरूआत-

साल 2001 ने टीवी शो 'शगुन' ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। रूपल पटेल ने प्रोड्यूसर श्याम बेनेगल के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है। 

2. बॉलीवुड डेब्यू-

रूपल पटेल ने साल 1985 में फिल्म मेहक से बॉलीवुड डेब्यू किया था। एक्टिंग की दुनिया में रूपल करीब 35 साल से ज्यादा का वक्त बिता चुकी हैं।

3. प्रोजेक्ट एंबेसडर-

रूपल पटेल स्वच्छ भारत परियोजना की प्रोजेक्ट एंबेसडर भी रह चुकी हैं। विशेष योगदान के लिए रूपल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर दो बार सम्मानित भी किया जा चुका है।

4. रूपल पटेल की निजी जिंदगी-

रूपल पटेल ने एक्टर राधा कृष्ण दत्त से शादी की थी। 'श्रीकृष्णा' सीरियल में राधा कृष्ण ने भगवान विश्वकर्मा में नजर आए थे। रूपल के पति 'अपहरण' और 'चक्रव्यूह' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। 

5. आर्ट थियेटर की मालकिन-

रूपल 'पैनोरमा आर्ट थिएटर' भी चलाती हैं। यह थियेटर रूपल का खुद का है।

6. एक्टिंग की ट्रेनिंग-

रूपल पटेल ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग में ट्रेनिंग ली है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें