एनिमल में बॉबी के विलन किरदार पर भाई सनी देओल बोले- फिल्म की लाइमलाइट अपने नाम कर ली
धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी और बॉबी, एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। दोनों हमेशा एक-दूसरे के सपोर्ट में खड़े रहते हैं। अब हाल ही में एक इवेंट के दौरान सनी अपने भाई की तारीफ करते दिखे।
बॉबी देओल जिन्होंने करियर में हमेशा एक रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया, लेकिन फिल्म एनिमल में जब वह विलन बनकर आए तो सब हैरान हो गए थे। उन्होंने अपने किरदार को इस बखूबी से निभाया था कि उन्हें स्क्रीन पर देखकर डर लग रहा था। अब उनके भाई सनी देओल ने तारीफ की है और कहा कि उन्होंने पूरा शो अपने नाम कर लिया यानी पूरी लाइमलाइट अपने नाम कर ली।
सनी ने की भाई बॉबी की तारीफ
सनी ने स्क्रीन लाइव को दिए इंटरव्यू में अपने भाई की सक्सेस को लेकर बात की और बताया कि कैसे उन्होंने आश्रम से लेकर एनिमल तक में क्या जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। उन्होंने कहा, 'उनकी पर्सनैलिटी है। वह अच्छे दिखते हैं। उनके पास सब है। बस ऐसा होता है कि आपको मौका नहीं मिलता है और चीजें आपके हिसाब से नहीं हो पाती हैं।'
बॉबी ने किया शो पर कब्जा
इसके बाद वह एनिमल के उनके अबरार किरदार को लेकर कहते हैं, ‘जब बॉबी स्क्रीन पर आते हैं तो वह पूरे शो पर कब्जा कर लेते हैं। वह ऐसे नहीं हैं कि मैं हीरो हूं तो विलन का किरदार नहीं कर सकता। उनके स्क्रीन प्रेजेंस को देखकर सबने तारीफ की।’
बता दें कि फिल्म एनिमल में बॉबी ने एक गूंगे विलन का किरदार निभाया था। लेकिन भले ही बॉबी ने एक भी डायलॉग नहीं बोला, लेकिन उनके एक्सप्रेशन्स ही काफी थे डर लाने के लिए। इसके अलावा उनकी बॉडी और डांस स्टाइल भी काफी चर्चा में रहा था।
एनिमल को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था जिसमें रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी थे। फिल्म का दूसरा पार्ट भी आने वाला है एनिमल पार्क।