सुपौल : छात्रों की मांग-स्किल डेवलपमेंट की हो पहल, बेरोजगारी भत्ता दे सरकार
त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता शहर में स्किल डेवलमेंट को लेकर सरकारी तकनीकी शिक्षण संस्थान की

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता शहर में स्किल डेवलमेंट को लेकर सरकारी तकनीकी शिक्षण संस्थान की जरूरत है, ताकि छात्र-छात्राएं अपनी रुचि के अनुसार अपने स्किल का विकास कर सकें। छात्र-छात्राओं ने शहर में आधुनिक पुस्तकालय और सरकारी छात्रावास की भी व्यवस्था की जरूरत बताई है। छात्रों ने कहा कि कई स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता कमजोर है। जिससे अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती है। उसे बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए। शिक्षा प्रणाली ऐसी होनी चाहिए, जिसमें पढ़ाई के साथ रोजगार की भी व्यवस्था हो। स्थानीय छात्र-छात्राओं का कहना है कि जबतक नौकरी नहीं मिले बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए ताकि आगे की तैयारी जारी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।