छुट्टियां मना रहीं ट्विंकल खन्ना के साथ हो गया 'हादसा', खंबे से हो गई टक्कर; लेकिन पति अक्षय कुमार...
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार परिवार के साथ वेकेशन पर गए हैं। दोनों ने वहां एक-दूसरे और बच्चों के साथ खूब एंजॉय किया। अब ट्विंकल ने वहां से एक वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है।

ट्विंकल खन्ना अपने जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं। उनके सोशल मीडिया पोस्ट भी काफी मजेदार होते हैं। अब ट्विंकल ने अपना एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे देखकर आप तो अपनी हंसी बिल्कुल नहीं रोक पाएंगे। वीडियो में आप देखेंगे कि ट्विंकल साइकिल चला रही होती हैं और उनकी टक्कर खंबे से हो जाती है। वहीं अक्षय का इस पर क्या रिएक्शन होता है वो आपको बताते हैं।
खंबे से टकरा गईं ट्विंकल
वीडियो की शुरुआत होती है ट्विंकल से जिनका बैलेंस बिगड़ता है और उनकी साइकिल, खंबे से टकरा जाती हैं। ट्विंकल इस दौरान अपनी हंसी नहीं रोक पातीं और फिर साइकिल से उतर जाती हैं। वहीं इस दौरान अक्षय तो आपको दिखेंगे नहीं लेकिन उनकी हंसने की आवाज सुनाई देगी। वह बहुत जोर से हंसते हैं। इसके बाद वीडियो में उनके ट्रिप की झलक दिखाई देती है जिसमें बच्चों के साथ-साथ वह अक्षय के साथ भी दिखती हैं।
ट्विंकल का मैसेज
वीडियो को शेयर कर ट्विंकल ने लिखा, 'मेरी बाइक को खंभे से टकराने के अलावा, यह सचमुच स्वर्ग जैसा था। यह एक ऐसी छुट्टी भी रही है जहां जीजस से एक कदम आगे ले जाया गया है जिन्होंने पानी को शराब में बदल दिया था। मैंने तो वाइन को सेल्युलाईट में बदलकर अपना रूपांतरण कर लिया है। अब देखते हैं कि मैं कोई दूसरा जादू करके सिचुएशन को रिवर्स कर सकती हूं।'
इस वीडियो में आपको ट्विंकल के सेलिब्रेशन की भी झलक दिखेगी जिसमें वह केक कट कर रही हैं। ट्विंकल ने दरअसल अपना बर्थडे भी वहीं सेलिब्रेट किया है। इसके अलावा उन्होंने अपनी बुक की सक्सेस पार्टी भी वहीं की। कुछ दिनों पहले उनकी नई बुक वेलकम टू पैराडाइज लॉन्च की है जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्विंकल और अक्षय ने बच्चों के साथ नया साल साथ में सेलिब्रेट किया और अब जल्द सभी वापस आने वाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।