Box Office: नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर इन 10 इंडियन फिल्मों ने की जोरदार कमाई, लिस्ट कर देगी हैरान
Top 10 movies in 2023 at North America: इंडियन सिनेमा का डंका अब विदेश में भी बजता है। ऐसे में अभी तक 2023 की कौनसी 10 फिल्में हैं, जिन्हें नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर सबसे मोटी ओपनिंग ली? जानें..
Top 10 movies in 2023 at North America Day 1 Box Office: अब इंडियन फिल्मों का इंतजार और जलवा सिर्फ देश तक ही सीमित नहीं रह गया है। बीते कुछ सालों में कई फिल्मों ने ग्लोबली भी तगड़ी कमाई की है। वहीं जैसे अमेरिकन फिल्मों को इंडिया में पसंद किया जाता है, वैसे ही वहां पर भी इंडियन फिल्में अपनी पैठ जमाने लगी हैं। इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि 2023 में नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली 10 फिल्में कौन सी हैं।
नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस का 2023 ओपनिंग डे कलेक्शन
नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर 2023 में अभी तक पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली 10 फिल्मों की लिस्ट में पहला नाम शाहरुख खान स्टारर पठान का है। बता दें कि इस लिस्ट में अगर ध्यान दिया जाए तो अधिकतर फिल्में साउथ इंडिया की हैं। देखें पूरी लिस्ट
पठान: $1.48 मिलियन डॉलर
पोन्नियिन सेल्वन 2: 1मिलियन डॉलर
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी: 442 हजार डॉलर*
आदिपुरुष: 315 हजार डॉलर
वाल्टेयर वीरैया: 308 हजार डॉलर
किसी का भाई किसी की जान: 304 हजार डॉलर
थुनिवु :278 हजार डॉलर
वरिसु: 250 हजार डॉलर
दसारा: 263 हजार डॉलर
ब्रो: 215 हजार डॉलर*
लिस्ट में "रॉकी और रानी..' भी शामिल...
गौरतलब है कि इस लिस्ट में शामिल फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, इस शुक्रवार ही इंडिया में रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों ने पसंद किया है। फिल्म ने दो दिन में 27.15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को करण जौहर ने निर्देशित किया है और प्रमुख एक्टर्स में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी का नाम शामिल है। फिल्म वीकेंड में 40 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर सकती है।