Sonam Bajwa funny tweet after linkup rumours with Shubman Gill mentioned Sara Ali Khan शुभमन गिल के साथ नाम जुड़ने पर एक्ट्रेस ने किया फनी ट्वीट, सारा का जिक्र, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sonam Bajwa funny tweet after linkup rumours with Shubman Gill mentioned Sara Ali Khan

शुभमन गिल के साथ नाम जुड़ने पर एक्ट्रेस ने किया फनी ट्वीट, सारा का जिक्र

क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम एक्ट्रेस-मॉडल सोनम बाजवा के साथ जोड़ा जा रहा था। अब सोनम बाजवा ने एक फनी ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अफेयर से तो इनकार किया वहीं उन्होंने ‘सारा‘ का जिक्र भी कि

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईFri, 20 Jan 2023 03:02 PM
share Share
Follow Us on
शुभमन गिल के साथ नाम जुड़ने पर एक्ट्रेस ने किया फनी ट्वीट, सारा का जिक्र

क्रिकेट और ग्लैमर जगत का पुराना नाता रहा है। भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल इन दिनों डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से ब्रेकअप के बाद उनका नाम एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ जुड़ा। दोनों को साथ में डिनर पर देखा गया था जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे। हाल ही में ऐसी अफवाहें उड़ीं कि शुभमन, सारा को नहीं बल्कि एक्ट्रेस-मॉडल सोनम बाजवा को डेट कर रहे हैं। अब सोनम बाजवा ने एक फनी ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अफेयर से तो इनकार किया वहीं उन्होंने ‘सारा‘ का जिक्र भी किया।

शतक के बाद शुभमन की चर्चा
शुभमन ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया। फैन्स से लेकर क्रिकेट के जानकार तक उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस मैच के बाद ट्विटर पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें वह सोनम संग हाथ मिला रहे थे। तस्वीर पर जमकर रिएक्शन आने लगे तो सोनम ने भी ट्वीट कर इस पर अपना जवाब दिया

वायरल हुआ ट्वीट
दरअसल एक यूजर ने सोनम और शुभमन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘गिल के दोहरा शतक लगाने के पीछे की वजह।‘ यूजर को सोनम ने जवाब दिया, ‘ये सारा का सारा झूठ है।‘ उनके इस जवाब पर एक ने कहा, ‘कमाल का जवाब दिया।‘ एक ने लिखा, ‘इतना सारा सारा यूज कर दिया, जाहिर हो रहा है।‘ एक यूजर कहते हैं, ‘I-S(h)ara समझो‘।
 

टॉक शो में मिले थे दोनों
शुभमन और सोनम ने एक टॉक शो में हिस्सा लिया था जहां सोनम ने सारा से जुड़ा हुआ सवाल भी पूछा। उन्होंने शुभमन से पूछा कि उनके मुताबिक बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेस कौन है? तो क्रिकेटर ने जवाब दिया, ‘सारा‘। आगे सोनम कहती हैं, ‘क्या वह सारा को डेट कर रहे हैं?‘ उन्होंने जवाब दिया, ‘शायद‘। फिर सोनम ने हंसते हुए उनसे कहा कि ‘सारा दा सारा सच बोलो प्लीज‘। शुभमन ने रिएक्शन दिया, ‘सारा दा सारा सच बोल रियां। शायद, शायद नहीं।‘
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।