Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shahrukh Khan Taapsee Pannu Vicky Kaushal Film DUNKI IMDb Rating is more than Pathaan and Jawan IMDb Rating

IMDb Rating: डंकी, जवान या पठान? आईएमडीबी रेटिंग के मामले में शाहरुख खान की ये फिल्म है सबसे आगे

Dunki vs Jawan vs Pathaan IMDb Rating: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की 'डंकी', 'जवान' और 'पठान' में से आईएमडीबी पर किसे सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है ये जानने के लिए पढ़िए हमारी पूरी रिपोर्ट।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Dec 2023 10:48 AM
share Share

साल 2023 में शाहरुख खान की तीन फिल्में रिलीज हुईं। 'पठान' और 'जवान' तो ब्लॉकबस्टर साबित हो गई हैं। लेकिन, 'डंकी' का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अभी बाकी है। तीनों फिल्मों में से कमाई के मामले में कौन-सी फिल्म आगे रहेगी ये तो 'डंकी' के बॉक्स ऑफिस रिजल्ट के बाद ही पता चलेगा। हालांकि, आईएमडीबी रेटिंग के मामले में पहले नंबर पर कौन-सी फिल्म है ये पता चल गया है। आइए जानते हैं तीनों फिल्मों की आईएमडीबी रेटिंग।

आईएमडीबी रेटिंग
शाहरुख खान की साल 2023 की तीसरी फिल्म 'डंकी' गुरुवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई। खबर लिखने तक तकरीबन 7300 लोगों ने आईएमडीबी पर 'डंकी' को रेट किया था। इन 7300 वोट्स के अनुसार आईएमडीबी पर इस फिल्म को 7.8 रेटिंग मिली है। वहीं 81,000 लोगों ने आईएमडीबी पर 'जवान' को 10 में से 7 स्टार्स दिए हैं। 'पठान' की बात करें तो इस फिल्म को 1,51,000 वोट्स के आधार पर 5.9 रेटिंग दी गई है।

डे-1 बॉक्स ऑफिस
आईएमडीबी रेटिंग के साथ-साथ तीनों फिल्मों के ओपनिंग डे के क्लेक्शन का भी कंपैरिजन कर लेते हैं। Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, 'डंकी' पहले दिन तकरीबन 30 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। 'जवान' की बात करें तो शाहरुख खान की इस फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं 'पठान' ने डे-1 पर 57 करोड़ रुपये कमाए थे। जहां आईएमडीबी रेटिंग में 'डंकी' सबसे आगे है। वहीं ओपनिंग डे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में शाहरुख खान की 'जवान' ने 'पठान' और 'डंकी' को मात दे दी है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें